देश मध्‍यप्रदेश

MP के 11 जिलों के 12 शहरों में हर रविवार को रहेगा लॉकडाउन 

भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के प्रसार की रोकथाम के लिये आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को राज्य के 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। इन शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा शनिवार को आदेश जारी किये गये हैं।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने बताया कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रभावशील है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 26 मार्च, 2021 को ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिये थे। डॉ. राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेंगे।

 

Share:

Next Post

इस देश में मर्द अपने ही परिवार की महिलाओं का रेप करने को मजबूर

Sun Mar 28 , 2021
नई दिल्ली। अफ्रीकी देश (African Countries) इथियोपिया ( Ethiopia) के टिग्रे इलाके में हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. यहां महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार(Atrocities) किए गए हैं. उनके साथ गैंगरेप(Gang Rape) किए गए और परिवार के सदस्यों को अपने ही परिवार की महिलाओं का रेप करने के लिए मजबूर किया गया. खबरों के […]