उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

22 जनवरी को दफ्तरों और थाने में होगी विशेष सफाई

उज्जैन। अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई करने का आह्वान किया है, जिसके चलते उज्जैन सहित प्रदेशभर के मंदिरों में साफ-सफाई अभियान चल रहा है। वहीं सभी सरकारी दफ्तरों से लेकर पुलिस थानों में भी यह अभियान चलेगा, जिसके निर्देश पुलिस मुख्यालय ने भिजवाए हैं।



पिछले दिनों धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने 16 से 22 जनवरी तक प्रदेश के प्रत्येक मंदिर में जनसहयोग से राम कीर्तन का आयोजन करवाने और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही विशेष साफ-सफाई के निर्देश भी जारी किए। प्रमुख मंदिरों में टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा। वहीं गांवों में भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जरिए यह सफाई अभियान चल रहा है, जिसमें स्कूल, कॉलेज, सभी सरकारी इमारतों में साज-सज्जा करने को भी कहा गया है। वहीं 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकारी दफ्तरों में रोशनी भी की जाएगी। वहीं संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह के आयोजन भी इंदौर सहित सभी जिलों में किए जाएंगे। स्पेशल ट्रेन और सड़क मार्गों से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों के स्वागत-सम्मान की व्यवस्था भी स्थानीय निकायों के जरिए करने के निर्देश शासन ने दिए हैं। वहीं कल पुलिस मुख्यालय ने भी एक आदेश जारी किया, जिसमें सरकारी दफ्तरों की तरह सभी थानों, पुलिस लाइन, चौकी, बटालियन, मुख्यालयों सहित पुलिस से जुड़े सभी महकमों में विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया है। कल सुबह साढ़े 9 बजे से पुलिस की सभी इकाइयों में यह अभियान चलेगा, जिसमें फाइलों, रिकॉर्ड, मालखानों के साथ-साथ आवासीय परिसरों, मैस, अस्पतालों में भी साफ-सफाई की जाएगी। टूटे-फूटे कूड़ेदानों की मरम्मत करवाने को भी कहा गया है। डीआईजी ऑफिस में भी सुबह सफाई हुई।

Share:

Next Post

रेलवे ने दिया प्लेटफार्म नंबर एक की पार्किंग का ठेका

Thu Jan 18 , 2024
मैजिक, ऑटो और अन्य वाहनों के लिए 2 घंटे का 10 रुपए शुल्क निर्धारित, विरोध शुरू उज्जैन। रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने वाहन पार्किंग का ठेका 4 साल के लिए निजी ठेकेदार को दे दिया है। ठेकेदार द्वारा यहां वाहन पार्किंग के लिए 2 घंटे का 10 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। इसका […]