खेल

Suresh Raina को इन 3 युवा खिलाड़ियों ने किया प्रभावित, पंत का नाम लिस्ट में नहीं

नई दिल्ली. वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की भरमार हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) युवा खिलाड़ियों से बेहद प्रभावित हैं. ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है. कुछ युवा खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं जबकि कई श्रीलंका के खिलाड़ वनडे और टी20 सीरीज में अपनी क्षमता साबित करेंगे.

करीब 15 साल पहले रैना की भी ऐसी ही स्थिति थी. उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 18 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था और उसके बाद टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन गए थे. सुरेश रैना भारतीय मध्यक्रम के रीढ़ रहे हैं. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रैना ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम बताया जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. रैना ने कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल और महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ का नाम लिया हैं. इसके अलावा रैना ने कहा, ‘अक्षर पटेल ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और उन्होंने रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया.’


ऋषभ पंत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘देखिए, उन्होंने सीनियर कैटेगिरी में प्रवेश कर लिया है. वह बड़ा हो गया है. अब वह केवल छक्के ही नहीं बल्कि चौके भी लगा रहा है.’ रैना ने देश में जूनियर क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद सिराज भी इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि इसका श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है जिन्होंने अंडर19 टीम के साथ बहुत मेहनत की है, यही वजह है कि वह अब सीनियर टीम के साथ हैं.’

रैना ने शिखर धवन शुभकामनाएं देते हुए उनके टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा करे और टेस्ट टीम में वापसी करें. क्योंकि भारत के लिए बहुत बड़ा खिलाड़ी है. धवन श्रीलंका में अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे.’ रैना उन खिलाड़ियों के भी नाम बताएं जो भारतीय टीम में जगह बनाने में दुर्भाग्यशाली रहें. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग. कर्ण शर्मा उत्तर प्रदेश के एक और खिलाड़ी हैं जिन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. पंजाब से अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने मुझे काफी प्रभावित किया है. सचिन बेबी भी काफी मेहनत कर रहे हैं.”

Share:

Next Post

आज निवेश का महामुहूर्त, रवि पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थसिद्धि योग

Sun Jul 11 , 2021
सभी 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को बहुत ही शुभ एवं सर्वश्रेष्ठ माना गया हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। शुभ मुहूर्त में किया जाने वाला कोई भी कार्य अवश्य सफल होता है। आज रवि पुष्य का संयोग बन रहा है। खास बात यह है कि इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी […]