खेल बड़ी खबर

ISL 2021-22: हैदराबाद बना चैम्पियन, केरला को पेनल्टी शूटआउट में हराया

बैंगलुरु। इंडियन सुपर लीग (ISL) 2021-22 (Indian Super League (ISL) 2021-22) के फाइनल में हैदराबाद FC (Hyderabad FC) ने केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब जीत लिया है। 2019-20 में पहली बार लीग का हिस्सा बनने वाली हैदराबाद का यह पहला खिताब (Hyderabad’s first title) है। 90 मिनट के खेल में स्कोर 1-1 से बराबर था और 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी स्कोर ऐसा ही रहने पर मैच पेनल्टी शूटआउट में गया था।


केरला के लिए मार्को लेस्कोविच ने पहली पेनल्टी ली थी, लेकिन गोल नहीं कर सके। हैदराबाद के लिए होआओ विक्टर ने पहली पेनल्टी पर गोल दागा। केरला के लिए निशु कुमार ने भी दूसरी पेनल्टी मिस की। हैदराबाद ने दूसरी पेनल्टी मिस की और तीसरी पर गोल दागा। लक्ष्मीकांत कट्टीमनी ने केरला के तीन गोल रोकते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई थी। हॉलीचरन नार्जरी ने गोल दागते हुए हैदराबाद को चैंपियन बनाया।

20 मैचों में 11 जीत के साथ हैदराबाद ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने पांच मैच ड्रॉ खेले थे और चार में उन्हें हार मिली थी। लीग स्टेज में उन्होंने अंतिम नौ में से सात मैचों में जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल में हैदराबाद ने एटीके मोहन बागान को 3-2 के एग्रीगेट स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल के पहले लेग में ही उन्होंने अपने तीनों गोल दागे थे।

20 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ केरला चौथे स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में पहुंची थी। केरला ने सात मैच ड्रॉ भी खेले थे। केरला को आखिरी नौ में से चार मैचों में जीत और तीन में हार मिली थी। केरला ने जमशेदपुर FC को सेमीफाइनल में 2-1 के एग्रीगेट स्कोर से हराया था। केरला ने दोनों लेग में एक-एक गोल दागा था।

हैदराबाद के बर्थोलोमेव ओग्बेछे ने 20 मैचों में सबसे अधिक 18 गोल दागे और गोल्डेन बूट विजेता रहे। केरला के गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने 20 मैचों में 42 सेव किए और सबसे अधिक सात क्लीन शीट हासिल करते हुए गोल्डेन ग्लव अपने नाम किया। टीम की बात करें तो हैदराबाद सीजन में सबसे अधिक गोल दागने वाली टीम रही। उन्होंने 23 मैचों में सबसे अधिक 47 गोल दागे।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया भी बना रहा है डिप्रेशन का शिकार

Mon Mar 21 , 2022
– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा बात भले अजीब लगे पर मनोविज्ञानी भी मानने लगे हैं कि सोशल मीडिया लोगों को तेजी से डिप्रेशन की ओर ले जा रहा है। देश-दुनिया में डिप्रेशन के आगोश में आने वाले लोगों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है। पहली बात तो यह है कि क्या […]