टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp जैसे ही हैं ये 5 दमदार मैसेजिंग ऐप्स, चैटिंग के लिए मिलते हैं खास फीचर

डेस्क: वॉट्सऐप डाउन होने के बाद मंगलवार को यूज़र्स को बड़ी परेशानी का सामने करना पड़ा था. ऐसे में कई बार हमें समझ में नहीं आता है कि कौन सी ऐप्स का इस्तमाल करके एक दूसरे को मैसेज किया जाए. वैसे तो वॉट्सऐप दो घंटे बंद रहने के बाद काम करने लगा था, लेकिन अगर कभी ऐसा हो जाए कि इसकी सर्विस डाउन हो जाए और आपको समझ में न आए कि कौन सी ऐप का इस्तेमाल किया जाए तो हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी मैसेजिंग ऐप्स के बारे में जो WhatsApp की तरह ही काम करते हैं, और ये आपके काफी काम आ सकते हैं.

Telegram: टेलीग्राम एक पॉपुलर वॉट्सऐप विकल्प है, जिसके 550 मिलियन से ज़्यादा मंथली एक्टिव यूज़र्स हैं. वॉट्सऐप के समान, प्लेटफॉर्म 200,000 लोगों या चैनलों के लिए ग्रुप बनाने की क्षमता के साथ-साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है. टेलीग्राम ऐप का एक वेब वर्जन भी है, और 500 मिलियन से ज़्यादा एक्टिव यूज़र्स के साथ दुनिया के टॉप 10 सबसे ज़्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में से एक है.


Signal: सिग्नल एक और वॉट्सऐप ऑप्शन है, जो एक फ्री, प्राइवेसी-फोकस सर्विस प्रदान करने वाला ऐप है. ये ऐप, ऐपल आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों के लिए उपलब्ध है. इसे डेस्कटॉप के ज़रिए भी एक्सेस किया जा सकता है. ये प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ गायब होने वाले मैसेज, ग्रुप चैट, वॉयस और वीडियो कॉल करने की क्षमता जैसी सुविधाओं के साथ आता है.

Discord: वॉट्सऐप का एक दूसरा पॉपुलर ऑप्शन डिस्कॉर्ड है. ऐप को Google Play Store के साथ-साथ Apple ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है. ये यूज़र्स को दूसरे यूज़र्स को मैसेज, GIF, फोटो और साथ ही डॉक्यूमेंट भेजने की अनुमति देता है. ऐप का एक वेब वर्जन है और इसे विंडोज, लिनक्स और मैकOS पर एक्सेस किया जा सकता है.

Viber: Viber एक प्राइवेट मैसेज सर्विस है जो कॉल, मैसेज और शेयर मीडिया में शुरू से आखिर तक एन्क्रिप्शन प्रदान करती है. ये प्लेटफॉर्म यूज़र्स को मामूली रेट पर नॉन-वाइबर यूज़र्स को अंतरराष्ट्रीय कॉल करने की भी अनुमति देता है. उपलब्ध सुविधाओं में फाइल शेयरिंग, वीडियो और वॉयस कॉल, Google ड्राइव पर बैकअप और बहुत कुछ शामिल हैं.

Share:

Next Post

दिवाली पर खाली गई दुबई फ्लाइट, 18 हजार में बिका टिकट अब 48 हजार तक मिलेगा

Wed Oct 26 , 2022
अपनों के साथ त्योहार मनाने के उत्साह के कारण घटा दिवाली पर पर्यटन, अगले सप्ताह से फिर उछाल, नए साल का टिकट अभी से 40 हजार के पार इंदौर। साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली को सभी अपनों के साथ मनाना चाहते हैं। इसके कारण त्योहार पर पर्यटन में बहुत गिरावट आई है। इसका असर […]