बड़ी खबर

कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते इन देशों ने लगायी भारतीयों पर पाबंदिया

नई दिल्ली। दुनिया के अधिकांश देशों ने भारत (India) पर अब भी यात्रा पाबंदियां (travel restrictions) लगा रखी हैं। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants of Corona) व अब मिल रहे उसके नए वेरिएंट यानी डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) के कारण अभी कुछ समय और ये पाबंदियां हटने के आसार कम हैं। हालांकि अमेरिका (America) समेत कुछ देशों ने विद्यार्थियों, पेशेवरों आदि को छूट दी है।
कई देशों ने भारतीयों को यात्रा की इजाजत तो दी है, लेकिन वह सशर्त है। यानी वहां निगेटिव जांच रिपोर्ट के अलावा क्वारंटाइन रहने के नियम भी हैं, जिनका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
रूस, सर्बिया, कोस्टा रिका, मिस्र, घाना, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, किरगिस्तान, अल्बानिया। इन देशों में जाने वाले भारतीयों क्वारंटाइन भी होने की जरूरत नहीं है। यहां जाने के लिए सिर्फ निगेटिव जांच रिपोर्ट ही चाहिए।
तुर्की ने भारतीयों को आने की इजाजत तो दी है, लेकिन निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ ही 14 दिन क्वारंटाइन रहना भी अनिवार्य है।



दक्षिण कोरिया ने भारतीयों पर यात्रा पाबंदी नहीं है। जिन्हें कोविशील्ड की दोनों खुराक लग चुकी है, उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन नियम से भी छूट दे दी गई है। जिन लोगों को कोवाक्सिन की खुराक लगी है, उन्हें क्वारंटाइन रहना होगा।
अमेरिका ने भारत से आवाजाही पर पाबंदी जारी रखी है, लेकिन विद्यार्थियों के वीजा पर यात्रा की जा सकती है। इसी तरह नौकरी पेशा व कुछ अन्य श्रेणी के लोगों को भी छूट दी गई है। इस बारे में कंपनियों व शिक्षा संस्थानों के नियमों का पालन करना होगा।
जर्मनी ने भारतीय विद्यार्थियों को अभी आने की इजाजत नहीं दी गई है। भारत मे जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडर ने ट्वीट कर बताया कि चूंकि डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, इसलिए यात्रा पाबंदी हटाना आसान नहीं है।

Share:

Next Post

 नकली खाद बेचने पर पर फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, गोदाम सील

Sat Jun 26 , 2021
इंदौर! इंदौर जिले में किसानों को सही दाम पर गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर खाद, बीज उपलब्ध कराने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में कृषि विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत अवैध रूप से खाद और उर्वरक का निर्माण करने तथा नकली खाद बेचने पर […]