टेक्‍नोलॉजी

साल 2021 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्‍मार्टफोन, फीचर्स भी मिलेंगें जबरदस्‍त

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच हो रही है । नया साल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी खास रहने वाला है। पिछले साल की तरह इस साल भी मार्केट में कई नए स्मार्टफोन एंट्री करने वाले है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो 2021 में ऐपल और सैमसंग के अलावा कई और कंपनियों के धांसू स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जो इस साल लॉन्च हो सकते हैं।

Samsung Galaxy S21 + 5G
इस फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x स्क्रीन दी जा सकती है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल+64 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिल सकता है। One UI 3.0 ओएस पर काम करने वाला यह फोन 4800mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

iPhone 13 –
आईफोन 13 इस साल लॉन्च हो सकता है। अब तक कंपनी की तरफ से आईफोन 13 के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। यह 3.1 और 1.8 Ghz की क्लॉक स्पीड के साथ आ सकता है। डिवाइस में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मेमरी दी जा सकती है। प्रोसेसर की बात करें को इसमें कंपनी A14 बायॉनिक चिपसेट दे सकती है को हेक्सा कोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,285mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।

Samsung galaxy a32 –
फोन में 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी मीडियाटेक Dimensity 720 5G प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.0 ओएस मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे मिल सकते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

रेडमी नोट 10 –
फोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। अफवाहों की मानें तो फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो यह फोन 4,520mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

वनप्लस 9 –
यह फोन 6.55 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

Moto G Stylus 2021 –
यह फोन 6.81 इंच के IPS LCD पैनल के साथ आ सकता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Share:

Next Post

महाकौशल और विंध्य फडफ़ड़ा सकते हैं उड़ नहीं

Mon Jan 4 , 2021
पूर्व मंत्री विश्नोई का फिर छलका मंत्री नहीं बनने का दर्द भोपाल। मंत्री नहीं बनने का छल पूर्व मंत्री अजय विश्नोईका फिर छलक उठा है। उन्होंने शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ट्वीट पर लिखा कि महाकौलश अब उड़ नहीं सकता फडफ़ड़ा सकता है। सरकार का पूर्ण विस्तार हो चुका है। ग्वालिय, चंबल,भोपाल, मालवा क्षेत्र का […]