भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जिलों को बनाना होगा सालान प्लान, अब अंधी गलियों में नहीं चलेंगे

  • कलेक्टर-एसपी कॉफ्रेंस में सीएम ने फिर कहा परफॉर्मेंस वाले ही टिक पाएंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर कलेक्टर-एसपी कॉफ्रेंस में तल्ख लहजे में कहा कि परफॉर्मेंस वाले ही टिक पाएंगे। जिलों का अब सालाना प्लान बनाना होगा। अंधी गलियों में नहीं चलेंगे। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे आगे चलेंगे और उन्हें पीछे चलना होगा। कानून व्यवस्था के लिए भी जिलों को तत्कालिक और दीर्घकालिक प्लान बनाना होगा। जिसमें आईजी और संभागायुक्त की भी भ्ूामिका रहेगा। मुख्य सचिव और डीजीपी जिलों के प्लान को देखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था बेहतरी के लिए काम करें। जिलों के आधार पर इसका आंकलन होगा। उन्होंने कहा कि भिंड, मंदसौर के लिए अलग-अलग कानून-व्यवस्था की रणनीति बनानी होगी। यदि लंबे समय से अफीम की तस्करी हो रही है। गुंडे माफिया सक्रिय हंै तो उसके लिए दीर्घकालीन प्लानिंग करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि योजना का लाभ समय पर बिना लिए-दिए, बिना किसी परेशानी के लोगों को मिले। गुड गर्वर्नेंस पर ध्यान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार-पांच जिले उनकी नजर में है, जहां सुधार होना है। भारत सरकार की योजनाअेां को प्रदेश को नंबर वन रहना है। वे चाहते हैं कि जिलों में आपस में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हो। शिवराज ने अफसरों से कहा कि 1 अप्रैल से जिलों को नए प्लान से चलना है। इसकी हर महीने समीक्षा होगी। उसी आधार पर जिलों की रेटिंग होगी। विभागों की रेटिंग भी इसी से तय होगी। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई। जिसमें कलेक्टरों से पूछा कि उन्होंने अभी तक क्या किया है और वे आगे क्या करने वाले हैं।

राजस्व बढ़ाए कलेक्टर
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि वे राजस्व बढ़ाने की भी तरकीब निकालें। वे यह नहीं सोचें कि इससे हमे क्या लेना-देना है। मुख्यमंत्री आज कलेक्टरों के सामने राजस्व बढ़ाने के प्लान रखेंगे। प्लान तैयार करने के लिए उन्होंने रात को साढ़े ग्यारह बजे वित्त विभाग के अफसरों को निर्देश दिए थे।

कोरोना का वैक्सीन अभी नहीं लगवाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि वे अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। वैक्सीन की जिलों में तैयारी हो चुकी है। प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जब उनका नंबर आएगा तब वे वक्सीन लगवाएंगे।

Share:

Next Post

साल 2021 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्‍मार्टफोन, फीचर्स भी मिलेंगें जबरदस्‍त

Mon Jan 4 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच हो रही है । नया साल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी खास रहने वाला है। पिछले साल की तरह इस साल भी मार्केट में कई नए स्मार्टफोन एंट्री करने वाले है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो 2021 में ऐपल और […]