टेक्‍नोलॉजी

इस महीने भारत में लांच हो सकती है ये दमदार SUVs, जानें क्‍या होगा खास

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक वाहन पेश हो रहें हैं । आपको बता दें कि इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बेहतरीन कारों की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल में कुछ दिग्गज कंपनियां अपनी बेहतरीन SUVs को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ SUVs ले कर आए हैं जिन्हें इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। इनमें कुछ अपडेटेड मॉडल्स हैं तो कुछ मॉडल्स बिल्कुल नये हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये SUVs और ये किन खासियतों से होंगी लैस।

2021 Kia Seltos
Kia Seltos का नया अवतार इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। ये मॉडल मॉडल अपडेटेड फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि Seltos के साथ ही कंपनी ने भारत में एंट्री की थी और ये एक बेहतरीन मॉडल है जो काफी सफल रहा है। आप कंपनी इस एसयूवी का अपडेटेड मॉडल उतारने की तयारी में है जिसमें हाल ही में अनवील हुआ नया अपडेटेड सिग्नेचर स्टाइल लोगो भी दिया जा सकता है जो देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है।


Hyundai Alcazar
भारत में हुंडई क्रेटा की जबरदस्त सफलता को देखते हुए अब कंपनी इसका नया अवतार Hyundai Alcazar ले कर आ रही है जिसमें तीन-रो ऑफर की जाएंगी। ये अवतार क्रेटा से कहीं ज्यादा स्पेशियस होगा साथ ही साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा भी जाएगा। भारत में इसी 6 अप्रैल को इस एसयूवी को अनवील किया जाएगा जिसमें आपकी बड़ी फैमिली आसानी से फिट हो जाएगी। Hyundai Alcazar में कई सारे डिजाइन अपडेट्स देखने को मिलेंगे जो इस एसयूवी को पहले से कहीं ज्यादा दमदार लुक देंगे। कंपनी ने इस प्रीमियम एसयूवी में कंफर्ट के साथ रॉयलिटी का भी पूरा ध्यान रखा है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV500 से होगा।

Skoda Kushaq
Skoda KUSHAQ कंपनी की पहली ऐसी एसयूवी है, जिसे MQB-A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही यह भारत के लिए तैयार की गई पहली एसयूवी है जिसे भारत में तैयार किया गया है। इस एसयूवी का नाम संस्कृत के शब्द कुशाक पर रखा गया है जिसका मतलब राजा होता है। इस एसयूवी को अप्रैल में ही लॉन्च किया जा सकता है। कुल

Citroen C5 Aircross
Citroen C5 Aircross को इस महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग एसयूवी को दो वेरिएंट्स – फील और शाइन में पेश किया जाएगा। जिसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। यह 400nm के पीक टॉर्क के साथ 176bhp का अधिकतम पावर देता है। Citroen C5 को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इस महीने ही ये एसयूवी भारत में लॉन्च की जा सकती है।

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon Apr 5 , 2021
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी/नवमी, सोमवार, 05 अप्रैल 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]