टेक्‍नोलॉजी

Moto G सीरीज़ के ये तीन फोन भारत में जल्‍द देंगे दस्‍तक, मिलेंगें ये शानदार फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने हाल ही में अपनी Moto G सीरीज़ को ग्लोबली लॉन्च किया है और अब टिप्सटर ने जानकारी दी है कि इस सीरीज़ के तीन फोन भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। Moto G सीरीज़ के तहत जो फोन लॉन्च हुए हैं, वो हैं Moto G200, Moto G71, Moto G51, Moto G41 और Moto G31। वहीं, अब इन नए फोन में से कुछ फोन Bureau of Indian Standards (BIS) पर स्पॉट किए गए हैं, जिससे इनके भारत लॉन्च की जानकारी मिलती है। मोटो जी71, मोटो जी51 और मोटो जी31 फोन कथित रूप से BIS साइट पर देखे गए हैं। मोटो जी71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर मोटो जी31 फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है।

टिप्सटर Yash ने Motorola के तीन मॉडल्स को BIS साइट पर स्पॉट किया है, जिससे इनके भारत लॉन्च की जानकारी मिलती है। इन फोन के मॉडल नंबर XT2169-1, XT2171-2 और XT2173-2 है। टिप्सटर का दावा है कि मोटो जी71 फोन मॉडल नंबर XT2169-1 के साथ लिस्ट है, जबकि Moto G51 फोन का मॉडल नंबर XT2171-2 है। Moto G31 फोन मॉडल नंबर XT2173-2 के साथ लिस्ट है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होंगे, फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। Motorola ने नई फिलहाल नई जी सीरीज़ मॉडल लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।



Moto G71, Moto G51, Moto G31 specifications
Moto G71 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए मोटो जी71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ Turbo Power 30 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई दिया गया है।

मोटो जी51 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए मोटो जी51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई दिया गया है।

मोटो जी31 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए मोटो जी31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई दिया गया है।

Share:

Next Post

शनिवार का राशिफल

Sat Nov 20 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.29, सूर्यास्त 05.21, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, शनिवार, 20 नवम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- व्यापारियों […]