टेक्‍नोलॉजी

15 जुलाई को लॉन्‍च होंगे Vivo के ये दो दमदार फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्मार्टफोन चीन मे 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन लॉन्च से जुड़ी जानकारी Vivo के आधिकारिक पोस्टर में साझा किया गया है, जिसमें फोन की लॉन्च तारीख, ब्रांड एम्बेसडर और एक अन्य वीवो फोन Vivo S10 Pro लॉन्च का उल्लेख किया गया है। यह पहली बार है जब Vivo S10 Pro फोन का उल्लेख किया गया है, इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स में केवल वीवो एस10 की ही जानकारी प्राप्त हुई थी। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में Vivo S10 के ऑफलाइन पोस्टर कई और फोन के डिज़ाइन देखे गए थे।

Vivo S10 सीरीज़ के आधिकारिक पोस्टर को Gizmochina द्वारा साझा किया गया है। इस पोस्टर में आप ब्रांड एम्बेसडर ब्लैकपिंक के-पॉप ग्रुप की सदस्य लीसा को देख सकते हैं। वहीं पोस्टर में फोन ग्रेडिएंट ब्लू फिनिश में मौजूद है। यह फिनिश इसके पिछले वर्ज़न Vivo S9 सीरीज़ के फिनिश जैसा है। पोस्टर में चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ है, जो जानकारी देता है कि यह Vivo S10 Pro है। स्मार्टफोन के कलर के अलावा, पोस्टर में यह भी कंफर्म होता है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा और इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा।



Vivo S10 फोन खास फीचर्स (expected)
Vivo S10 के कुछ ऑफलाइन पोस्टर भी पिछले कुछ समय से सामने आ रहे हैं, जिसे Gizmochina द्वारा साझा किया गया है। इन पोस्टर में फोन ग्रेडिएंट ब्लू फिनिश में देखा जा सकता है। पोस्टर में यह भी पुष्टि की गई है कि यह स्मार्टफोन सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन से लैस होगा और इसमें बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। चीन में सामने आ चुके कुछ बैनर्स में वीवो एस10 फोन का रियर कैमरा पैनल देखने को मिला है, जिससे जानकारी मिलती है कि फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा और 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। वहीं फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर मौजूद होगा।

Vivo S10 फोन में 8 जीबी + 4 जीबी वर्चुअल रैम और 12 जीबी + 4 जीबी वर्चुअल रैम कॉन्फिग्रेशन मिलेगा। इसके अलावा, फोन में एनएफसी सपोर्ट, एंड्रॉयड 11, यूएफएस 3.1 स्टोरेज और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

इस महीने की शुरुआत में वीवो एस10 फोन गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। गीकबेंच लिस्टिंग में वीवो V2121A फोन लिस्ट हुआ था, जिसको लेकर अटकले लगाई गई थी कि यह वीवो एस10 हो सकता है। इस स्मार्टफोन का सिंगल-कोर स्कोर 647 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 2,398 प्वाइंट्स है। लिस्टिंग में यह भी पुष्टि की गई है कि स्मार्टफोन डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 12 जीबी रैम मिलेगी।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Jul 9 , 2021
9 जुलाई 2021 1. सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं सुरेश रमेश गणेश चौथे का नाम बताइए ? उत्तर….. चौथे का नाम सर्वेश है।   2. फल नहीं पर फल कहलाउ, नमक मिर्ची के संग सुहाउ खाने वाले की सेहत बढ़ाउ, सीता मैया की याद दिलाउ। उत्तर ……सीताफल   3. ऐसी क्या चीज है […]