व्‍यापार

तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 136 अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.78 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39614.07 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 28.40 अंक या 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,642.40 के स्‍तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान निफ्टी में आज भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और एचयूएल टॉप गेनर रहे, जबकि अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया, सन फार्मा और टाटा स्टील टॉप लूजर रहे।

वहीं, ऑटो,बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ। इसके साथ ही 1322 शेयर बढ़त के साथ, 1222 शेयर गिरावट के साथ और 167 शेयर अपरिवर्तित रहे।

ईद-ए-मिलाद के मौके पर बंद रहे मुद्रा बाजार, सोमवार को होगा कारोबार

ईद-ए-मिलाद के अवसर पर कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहे। इस मौके पर अवकाश के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार नहीं हुआ। बाजार में सोमवार से सामान्य कारोबार होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एचआईएल ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली दो तिमाही में निर्यात में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत वृद्धि

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्ली। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग के तहत सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड लिमिटेड (एचआईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली दो तिमाही में निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि हासिल की है। कम्पनी ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उसके […]