टेक्‍नोलॉजी

Google का ये एप्‍प लोगो को खूब आ रहा पसंद, डाउनलोडिंग में बना दिया रिकार्ड

गूगल और इसके दूसरे प्रोडक्ट्स दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं। गूगल के यूट्यूब ने डाउनलोडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जितनी दुनिया की कुल आबादी है उससे भी ज्यादा गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब दुनियाभर में डाउनलोड कर लिया गया है। आइए जानते हैं यूट्यूब को कितने डाउनलोड मिल चुके हैं।

इतने करोड़ हुए डाउनलोड
एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Play Store से Youtube को एक हजार करोड़ बार डाउनलोड कर लिया गया है। ये आंकड़ा दुनिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है। अभी दुनिया की पॉपुलेशन 788 करोड़ है। यानी यूट्यूब के डाउनलोड्स इससे 217 करोड़ ज्यादा हैं। इसमें एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के डाउनलोड्स शामिल हैं।



सबसे ज्यादा इन्हें किया गया डाउनलोड
दुनियाभर में जिसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया उसमें यूट्यूब के अलावा फेसबुक और उसके प्रोडक्ट्स शामिल हैं। डाउनलोडिंग के मामले में एक हजार करोड़ के आकंडे़ के साथ Youtube नंबर वन पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर फेसबुक (Facebook) का कब्जा है। फेसबुक को अब तक 700 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं तीसरे नंबर पर फेसबुक के ही अन्य प्रोडक्ट व्हाट्सऐप (WhatsApp) का नाम आता है। ये अब तक 600 करोड़ बार डाउनलोड हुआ है। अगर चौथे नंबर की बात करें तो इस पायदान पर फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) काबिज है। इसे अब तक 500 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं पांचवें नंबर पर फेसबुक के ही इंस्टाग्राम (Instagrma) का नाम आता है। इंस्टाग्राम के अब तक 300 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं।

इसलिए ज्यादा पॉपुलर हुए Youtube
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते यूट्यूब की डाउनलोडिंग में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपने घरों पर यूट्यूब से वीडियो देखकर खाने की डिश बनाते हैं। इसके अलावा बच्चे भी स्मार्टफोन में यूट्यूब पर ज्यादा समय बिताते हैं।

Share:

Next Post

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ों से गिरी चट्टानों से ब्रिज ध्वस्त - 9 की मौत

Sun Jul 25 , 2021
नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Himachal Pradesh’s Kinnaur) जिले में रविवार को भूस्खलन (Landslide) में 9 लोगों की मौत हो गई (9 dead)और चार घायल (Four injured) हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांग्ला-छितकुल के निकट बटसेरी के पास भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं। पुलिस ने बताया कि एक […]