देश

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ों से गिरी चट्टानों से ब्रिज ध्वस्त – 9 की मौत


नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Himachal Pradesh’s Kinnaur) जिले में रविवार को भूस्खलन (Landslide) में 9 लोगों की मौत हो गई (9 dead)और चार घायल (Four injured) हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांग्ला-छितकुल के निकट बटसेरी के पास भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं।


पुलिस ने बताया कि एक टेम्पो पर भारी चट्टानों के गिरने की वजह से उसमें सवार 11 लोगों में से आठ की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जिले में इसी तरह की एक अन्य घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में 9 मृत्यु व 3 घायल होने की खबर दुखद है। मैंने किन्नौर ज़िला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए गए हैं। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गयी है। इधर घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Share:

Next Post

टाइगर श्राफ को मीराबानू चानू से मिली प्रेरणा, किया यह शानदार काम

Sun Jul 25 , 2021
नई दिल्ली । मीराबाई चानू (Mirabanu Chanu) ने 24 जुलाई 2021 को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में रजत पदक (Silver medal) जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बनीं। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद बहुत से लोग उनसे प्रेरित (Inspired) हुए हैं। इनमें एक नाम बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) का भी शामिल है। […]