टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में लॉन्‍च हुई TVS की ये धांसू बाइक, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्ली। TVS मोटर कंपनी ने टीवीएस रेसिंग की हाई परफॉर्मेंस वाली रेस मशीन लीनेज से निकली रेस परफॉर्मेंस (आरपी) सीरीज की घोषणा की। भारत की पहली फ़ैक्टरी रेसिंग टीम TVS रेसिंग की समृद्ध रेसिंग विरासत के चार दशकों के समर्थन से, रेस परफॉर्मेंस सीरीज को TVS Apache सीरीज की मोटरसाइकिलों में पेश किया जाएगा। TVS Apache RTR 165 RP रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट है और यह 200 यूनिट तक सीमित होगा। TVS Apache RTR 165 RP की एक्स-शोरूम कीमत 1,45,000 रुपये है।

रेसिंग वंश से जन्मी TVS Apache RTR 165 RP अपनी श्रेणी की सबसे पावरफुल मशीन है, जो 10,000 आरपीएम पर 19.2 पीएस पावर पैदा करती है। यह मोटरसाइकिल सुविधाओं से लैस है जिसमें रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, सभी नए टीवीएस रेसिंग डिकल्स, रेड अलॉय व्हील्स और एक नया सीट पैटर्न शामिल है। TVS Apache RTR 165 RP को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचा जाएगा।

TVS Apache RTR 165 RP बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए एडवांस्ड 164.9 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व इंजन दिया गया है, 10,000 आरपीएम पर 19.2 PS का मैक्सिमम पावर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।


क्या है इसमें खास
इंटेक और ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ एक नया सिलेंडर हेड

रेसियर इंजन के प्रदर्शन के लिए हाई-लिफ्ट हाई-ड्यूरेशन कैम और डुअल स्प्रिंग एक्ट्यूएटर्स के जरिए कंट्रोल 15 प्रतिशत बड़े वाल्व

1.37 का रिवाइज्ड बोर स्ट्रोक रेशियो जो रेडलाइन तक फ्री-रेविंग की अनुमति देता है

हाइयर कंप्रेशन रेशियो के लिए एक नया डोम पिस्टन

इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लीक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो एक सटीक और पावरफुल राइडिंग अनुभव देता है। मोटरसाइकिल एक नए हेडलैंप असेंबली के साथ आती है जहां सिग्नेचर फ्रंट पोजिशन लैंप (FPL) एक साथ लो और हाई बीम ऑपरेशन के साथ काम करता है। मोटरसाइकिल भी एक प्रथम-इन-सेगमेंट 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक से लैस है जो बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन प्रदान करता है।

Share:

Next Post

नए लुक व दमदार फीचर्स के साथ आ रही है New Maruti Alto, टेस्टिंग में दिखी झलक

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली। भारत में maruti suzuki की जिस एक फैमिली कार का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार है, वो है नई मारुति ऑल्टो। जी हां, ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च की लंबे समय से खबरें सुनने को मिल रही हैं और अब अच्छी खबर ये है कि इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। हाल […]