टेक्‍नोलॉजी

7 लाख से कम में मिल रही ये बेहतरीन SUV, फीचर्स और माइलेज में भी दमदार

नई दिल्ली: अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन घर पर नई कार लाने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर आप लोगों को पसंद आ सकती है. हम आज इस लेख में 7 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली SUV Cars के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं, इस लिस्ट में Nissan से लेकर Tata Motors तक की गाड़ियां शामिल हैं.

फ्यूल एफिशिएंट और एक कॉम्पैक्ट SUV तलाश रहे हैं तो बता दें कि इस कार को बढ़िया सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. Global NCAP की तरफ से इस कार को 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है. सिर्फ सेफ्टी ही नहीं, इस एसयूवी के अगर फीचर्स की बात करें तो एक लंबी लिस्ट तैयार हो जाएगी.

फीचर्स: इस कार में 8 इंच की टचस्क्रीन के साथ एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई खूबियां ग्राहकों को इस गाड़ी में मिल जाएंगी. Nissan Magnite Price की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 5.97 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. इस कार का मैनुअल मॉडल 20kmpl तो वहीं ऑटोमेटिक मॉडल के साथ 18.34kmpl (हाईवे) का माइलेज मिलता है.


7 लाख रुपये से कम कीमत में इस एसयूवी कार को Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है. इस लिस्ट में सेफ्टी रेटिंग के हिसाब से देखें तो ये सबसे सेफ कार है. इस एसयूवी में 1199 cc का इंजन है, एक लीटर पेट्रोल पर ये कार 18.97 किलोमीटर का माइलेज देती है.

फीचर्स की बात करें तो इस कार में ऑटो हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोसिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं. टाटा मोटर्स की इस एसयूवी कार की कीमत 5.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

बेशक आपको लग रहा होगा कि इस लिस्ट में हमने पुराने मॉडल को शामिल किया है लेकिन बता दें कि फीचर्स के मामले में ये एसयूवी किसी से पीछे नहीं है. इस गाड़ी में 6 लोगों के बैठने की जगह है, अगर आप इस प्राइस सेगमेंट में 3+3 सीटिंग वाली कार तलाश रहे हैं तो आपको ये कार पसंद आ सकती है.

इस कार में कंपनी ने 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी DRLs, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे कई खूबियां देखने को मिलेंगी. प्राइस की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 6.02 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. बता दें कि ये कार 18.15 kmpl का माइलेज ऑफर करती है.

Share:

Next Post

एक्स्ट्रा सर्विस दो, 10 हजार रुपए मिलेंगे, अंकिता पर दबाव की वॉट्सऐप चैट आई सामने

Sat Sep 24 , 2022
नई दिल्ली: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस में तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और अंकिता का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, इस मामले में एक ऑडियो और वॉट्सऐप चैट वायरल हुआ है. पौड़ी जिले के एसएसपी से वॉट्सऐप चैट और ऑडियो की प्रमाणिकता के बारे में पूछा तो एसएसपी […]