टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, नए नियम व नई शर्तें के साथ


नई दिल्ली। WhatsApp ने हाल ही में नियम और शर्तों (Terms & Condition) को बदलने का फैसला किया है। लेकिन इससे भी अहम बात ये है कि अब आपके WhatsApp में विज्ञापन (Ads on WhatsApp) भी दिखेंगे।

टेक साइट WABetaInfo के अनुसार WhatsApp का नया अपडेट हाल ही में लॉन्च किया गया है। WhatsApp के वेब वर्जन 2.20.206.19 और iOS 2.20.130 प्ले स्टोर में आ चुके हैं। इस नए अपडेट की मदद से अब WhatsApp आपको विज्ञापन भी दिखा सकता है। WhatsApp ने फिलहाल विज्ञापनों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन टेक साइट के मुताबिक WhatsApp अपने लेटेस्ट अपडेट्स और सूचनाओं के बारे में इसी तरीके से यूजर्स को सूचनाएं भेजेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक WhatsApp में विज्ञापन के लिए आपको कोई मैसेज नहीं भेजा जाएगा। बल्कि कंपनी ऐप में ही किसी स्पेस में ऐड्स दिखाएगी। ये विज्ञापन आपको एक्सटर्नल साइट में भी ले जा सकते हैं। कंपनी नई शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट लेकर आ रही है। नए अपडेट में कहा गया है कि अगर वे सहमति नहीं देते हैं, तो वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर देगा। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि यूजर्स को नए नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी नए Terms & Conditions को अगले साल फरवरी में लागू कर सकती है।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मूहूर्त, क्‍या है

Sun Dec 6 , 2020
दोस्तों आज का दिन रविवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]