मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा की राह पर चली ये बॉलीवुड हसीना, हॉलीवुड में बिखेरेंगी जलवा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस का जीत लिया है. वह अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग जलवा दिखाने के बाद अब आलिया ने हॉलीवुड में धाक जमाने के लिए अपनी कमर कस ली है. आलिया बहुत जल्द में हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं जिसमें वह एक फेमस स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

हॉलीवुड में तहलका मचाएंगी आलिया
आलिया भट्ट ‘Heart Of Stone’ नाम की हॉलीवुड फिल्म में Gal Gadot के साथ काम करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है. तरण ने आलिया भट्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह गल गैडोट के साथ फिल्म ‘Heart Of Stone में नजर आएंगी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये एक इंटरनेशनल स्पाय थ्रिलर फिल्म होगी. ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं.’ हालांकि फिल्म का आलिया का किरदार कैसा होगा, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है.


‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने किया इतना कलेक्शन
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में आलिया ने गंगूबाई की भूमिका निभाई है जिसका कभी मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में राज चलता था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने भारत में अभी तक 92.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

आलिया भट्ट की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास इन दिनों कई फिल्में हैं. बहुत जल्द उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होने वाली है जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों के साथ काम किया है. इसके अलावा वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘जी ले जरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.

Share:

Next Post

सूमी में रूस और यूक्रेन मानवीय गलियारे पर सहमत नहीं, फंसे हजारों भारतीय

Tue Mar 8 , 2022
सूमी । दक्षिण-पूर्वी यूक्रेनी (Ukraine) मारियुपोल (Mariupol) क्षेत्र में संकटग्रस्त भारतीय नागरिक (Indian citizens in Distress) अभी भी फंसे हुए हैं (Still Stuck) । विशेष रूप से यहां के सूमी क्षेत्र में फंसे 700 भारतीय नागरिकों (700 Indians stuck in Sumy) को बाहर निकालने के लिए रूस और यूक्रेन (Russia & Ukraine) मानवीय गलियारे (Humanitarian […]