बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

‘नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेगा विपक्ष, मजबूरी में किया आरक्षण बिल का समर्थन’- PM मोदी

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ-साथ अपने सरकार में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में बिल का समनर्थन किया है. घमंडिया गठबंधन के नीयत में खोट है, आने वाले टाइम में कोई चाल चलेगी.’

बता दें कि कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की गई थी. पार्टी की तरफ से दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए जन आशीर्वाद यात्रा के खत्म होने के बाद कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया था. पिछले डेढ़ महीने में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह तीसरा दौरा था. पीएम मोदी एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान तक रोड शो किया. इसके बाद मैदान में खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक गए.


पीएम मोदी की जनसभा से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मिजाज और मिशन अलग है, हमारे देश से बड़ा कुछ नहीं है. मैं अभावों में रहा हूं. लेकिन देश को अभावों में नहीं रहने दूंगा. कांग्रेस के पास नियत और इच्छा शक्ति नहीं थी. कांग्रेस को उसके नेता नहीं चला रहे हैं, अर्बन नक्सली चला रहे हैं. कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों के हाथों में दे दिया है. सनातन को खत्म करने की साजिश रच रहा है घमंडिया गठबंधन.’
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का महिमामंडन करने में लगी है. कांग्रेस भारत में भ्रष्ट तंत्र को पोषित करने में लगी हुई है. कांग्रेस जंग लगे लोहे की तरह है, जो बारिश में रखने पर सड़ जाता है. अब कांग्रेस में न तो देशहित को देखने की क्षमता है और न ही समझने की.’
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे. ये लोग तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे. ऐसे में सभी को एकजुट रहने की जरूरत है. इन लोगों ने देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रोकने की कोशिश की. ये वहीं लोग हैं, जो सेना में महिलाओं की एंट्री रोक रखी थी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,’कांग्रेस को भारत में विकास कार्य पच नहीं रहे. वो नहीं चाहते कि देश का विकास हो. उन्हें कभी भी देश की उपलब्धियों पर गर्व नहीं होता. क्योंकि न तो वे बदलना चाहते हैं और न ही चाहते हैं कि देश बदले या विकास हो. कांग्रेस अगर मौका मिला (यहां सत्ता में आने का) तो मध्य प्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ बना देंगे. उन्होंने डिजिटल पेमेंट का विरोध किया लेकिन दुनिया UPI मोड से प्रभावित है.’
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बिल पर विपक्ष की मजबूरी देखने को मिली. मजबूरी में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. विपक्ष की नीयत में खोट है. घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में समर्थन किया है और अब घमंडिया गठबंधन नया खेल खेलेगा. नारी शक्ति को बांटने की कोशिश होगी.’
  • कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने देश को रोटी-कपड़ा में उलझाया. कांग्रेस ने अपना वादा पूरा नहीं किया. मोदी की दी गारंटी घर-घर पहुंचती है. मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. मोदी की गारंटी जमीन पर उतरती है.’
  • भोपाल में बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की उपलब्धि पर कांग्रेस को कोई अभिमान नहीं होता है. आपके पूर्वजों को अभाव में रखने के लिये सिर्फ कांग्रेस ज़िम्मेवार है. सारे काम पहले भी हो सकते थे. कांग्रेस ने प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो मुसीबतें आपके पूर्वजों ने झेलीं वो आपको ना झेलना पड़े इसलिये बीजेपी की डबल इंजिन सरकार लगातार काम कर रही है.
  • भोपाल में बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी हज़ारों करोड़ों के घोटाले का इतिहास रखने वाली पार्टी को मौका मिल गया तो एमपी को बड़ा नुकसान होगा. कांग्रेस जिस राज्य में गई उसे बर्बाद कर दिया. कांग्रेस को लूटने और तबाही लाने का मौक़ा मत देना. क्या एमपी को फिर से बीमारू बनाना चाहते हो तो कांग्रेस को लाना. कांग्रेस के पास भविष्य की सोच नहीं. कांग्रेस वो जंग लगा लोहा है, जो बारिेश में रखे रखे ख़त्म हो जाता है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के पास भविष्य की सोच नहीं है. उसमें आगे देखने का सामर्थ नहीं बचा है.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विकसित भारत की हर योजना का विरोध करती है. कांग्रेस पार्टी नए संसद भवन का विरोध करती है. कांग्रेस पार्टी ने एमपी को बीमारु राज्य बनाया. मध्य प्रदेश को विकसित बनाने का समय है. भारत के यूपीआई से दुनिया मंत्रमुग्ध. कांग्रेस को विकास पसंद नहीं.’
  • रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमपी से निकले महान लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया है. यह त्याग बीजेपी के हर कार्यकर्ता को प्रेरित करता है. मध्य प्रदेश केवल बीजेपी के विचार का नहीं है, विकास का भी महत्वपूर्ण विजन केंद्र है. इस बार के चुनाव में जो युवा पहली बार वोट डालेंगे. उन्होंने बीजेपी की सरकार को ही देखा है. ये युवा सौभाग्यशाली हैं कि एमपी में कांग्रेस का वो बुरा शासन नहीं देखा है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित कर रहे हैं. संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने लोगों से सवाल किया कि एमपी के मन में क्या है? एमपी को देश का दिल कहा जाता है. बीजेपी के साथ देश के इस दिल का जुड़ाव कुछ विशेष ही रहा है. जनसंघ के जमाने से आज तक बीजेपी को एमपी के लोगों ने भरपूर आशीर्वाद दिया है.
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिला आरक्षण के लिए धन्यवाद दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन हैं. उन्होंने चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन से देश का सम्मान बढ़ा है.
  • महिला शक्ति वंदन बिल को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य अभिनंदन किया गया. महिला प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर धन्यवाद कहा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दिन दयाल उपाध्याय और मां भारती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. इस दौरान हाथ हिलाकर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. पीएम मोदी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जीप में मौजूद थे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया, जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे.
  • कार्यक्रम स्थल के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
Share:

Next Post

टमाटर पर बारिश का कहर

Mon Sep 25 , 2023
किसानों पर दोहरी मार, दाम गिरे, फसल तोड़ रही दम इंदौर (Indore)। 20 दिन पहले तक टमाटर दामों में तेजी को लेकर देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ था। बंपर उत्पादन के कारण थोक मंडियों में टमाटर 4 से 6 रुपए किलो तक आ गया है, जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। उनकी […]