इंदौर न्यूज़ (Indore News)

100 शहरों के स्मार्ट सिटी अधिकारी देखेंगे इंदौर

  • कचरा प्रबंधन से लेकर संवारी गई ऐतिहासिक इमारतें देखने भी पहुंचेगा दल

इंदौर (Indore)। देशभर के 100 से ज्यादा स्मार्ट सिटी के अफसर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए कार्यों को देखने पहुंचेंगे। राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, छत्रीबाग से लेकर स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों का भी निरीक्षण कराया जाएगा।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह के लिए नगर निगम का अमला तैयारियों में जुटा है। राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर और छत्रीबाग के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में सुबह से नगर निगम की टीमें विशेष सफाई अभियान चला रही थीं, वहीं ऐतिहासिक इमारतों के आसपास विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई है।


सतरंगी साइकिल ट्रैक बनाया, देशभर के अफसर चलाएंगे साइकिल
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में ऐप के माध्यम से जनसुविधा की दृष्टि से किराए की साइकिलें उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह प्रोजेक्ट खासा सफल रहा है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक आयोजन स्थल पर सतरंगी साइकिल ट्रैक बनाया गया है, जहां देशभर से आए स्मार्ट सिटी के अधिकारी और महापौर साइकिल चला सकेंगे। इसके अलावा स्मार्ट सिटी की योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की भी प्रदर्शनी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर परिसर में लगाई जा रही है।

Share:

Next Post

'नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेगा विपक्ष, मजबूरी में किया आरक्षण बिल का समर्थन'- PM मोदी

Mon Sep 25 , 2023
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ-साथ अपने सरकार में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में बिल का समनर्थन किया […]