img-fluid

इसी महीने से सड़क पर दिखेगी ये इलेक्ट्रिक कार, टाटा ने कर दिया बड़ा ऐलान

July 05, 2025

डेस्क: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुकिंग शुरू करने के तुरंत बाद ही अपनी सबसे पावरफुल और बड़ी इलेक्ट्रिक SUV हैरियर ईवी (Electric SUV Harrier EV) का प्रोडक्शन (Production) शुरू कर दिया है. टाटा इस इलेक्ट्रिक कार को महाराष्ट्र के पुणे प्लांट (Pune Plant) में बना रही है. ये कंपनी की नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी कीमत ₹21.49 लाख से ₹30.23 लाख एक्स-शोरूम तक रखी गई है.

टाटा का कहना है कि इसे बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इसकी बुकिंग (Booking) भी अच्छी चल रही है. यह गाड़ी जल्द ही डीलरशिप्स (Dealerships) पर पहुंचने लगेगी और इसकी डिलीवरी इसी महीने शुरू होने वाली है. ये इलेक्ट्रिक कार स्पेशल 4 कलर ऑप्शन जैसे नैनीताल नॉक्टर्न, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टीन व्हाइट और प्योर ग्रे ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके अलावा लॉन्च के समय से ही इसमें ऑल-ब्लैक स्टील्थ एडिशन भी उपलब्ध है.


नई हैरियर ईवी टाटा के acti.ev+ आर्किटेक्चर पर बनाई गई है, जो पहले वाली पेट्रोल-डीजल हैरियर के प्लेटफॉर्म का अपडेटेड वर्जन है. यह इलेक्ट्रिक SUV दो ऑप्शन में उपलब्ध है. पहला वर्जन रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और दूसरा वर्जन क्वाड-व्हील ड्राइव (QWD) है. RWD वर्जन में पीछे की तरफ एक मोटर होती है, जबकि QWD वर्जन में आगे और पीछे दोनों ओर पर एक-एक मोटर दी गई है. जिससे फोर व्हील ड्राइव बन जाती है.

हैरियर ईवी RWD वर्जन की मोटर 235 बीएचपी की पावर और 315 एनएम टॉर्क देती है। वहीं QWD डुअल-मोटर वर्जन में 391 बीएचपी की पावर और 504 एनएम टॉर्क मिलता है. इस SUV में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 65 kWh बैटरी पैक का विकल्प है, जिससे 538 किलोमीटर की रेंज मिलती है. दूसरा बड़ा 75 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट है, जिसके RWD वर्जन में 627 किलोमीटर और QWD वर्जन में 622 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

हैरियर ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं. इसमें फुल डिजिटल कंसोल, हार्मन का Samsung Neo QLED डिस्प्ले, Dolby Atmos साउंड सिस्टम, पार्किंग के दौरान ब्लाइंड स्पॉट्स का कम करने वाला 540-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और डिजिटल IRVM जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा इसमें एक ट्रांसपेरेंट व्हीकल फीचर भी है, जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों पर गाड़ी के नीचे की सतह भी दिखाई देती है.

Share:

  • ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने दिया ऐसा जवाब

    Sat Jul 5 , 2025
    डेस्क: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पर्सनल लाइफ (Personal Life) पिछले साल से खूब सुर्खियों में रही है. वजह दोनों के तलाक (Divorce) की खबरें थीं, तो पूरी तरह से अफवाह साबित हुईं. हालाकिं बच्चन परिवार (Bachchan family) को लेकर सामने आईं खबरों पर फैन्स पूरी तरह यकीन कर बैठे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved