मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार ये फिल्म, एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ को छोड़ा पीछे

मुंबई। दलपति विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म लियो का लोगों को समय से इंतजार है। फिल्म 19 अक्तूबर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच फिल्म ने अभी से रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर जवान को पहले दिन की एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

सकनिल्क के मुताबिक 2023 में शुरुआती दिन के लिए लियो के सबसे अधिक एडवांस टिकट बिके हैं। इस फिल्म के टिकट हाल ही में बिकने शुरू हुए थे। फिल्म को रिलीज होने में अभी एक दिन का समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही विजय की फिल्म ने किंग खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि पिछले महीने रिलीज हुई जवान के ओपनिंग डे के लिए 15.75 लाख टिकट एडवांस में बिके थे। वहीं, विजय-स्टारर इस फिल्म ने यह आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लियो के एडवांस टिकट की संख्या 16 लाख पहुंच गई है। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है।


जहां, टिकट संख्या के मामले में लियो ने जवान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, एडवांस ग्रॉस कलेक्शन के मामले में फिल्म अभी भी काफी पीछे है। शाहरुख की फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से लगभग 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि विजय की फिल्म करीब 31 करोड़ रुपये ही बटोर सकी है। जवान के लिए औसत टिकट की कीमत 251 रुपये प्रति टिकट थी और लियो के लिए यह 202 रुपये है। यही वजह है कि दोनों फिल्म के कलेक्शन में अंतर देखने को मिल रहा है।

तमिल भाषा में लियो के 13.75 लाख की बिक्री हुई है, जबकि तेलुगु संस्करण के लगभग दो लाख 10 हजार टिकट बिके हैं। हिंदी में फिल्म के टिकट 20 हजार बिक चुके हैं। नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन रिलीज न करने के बाद भी इतनी संख्या में हिंदी में टिकट बिकना काफी अच्छा माना जा रहा है। फिल्म का निर्माण सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा किया गया है। इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा और मैसस्किन जैसे अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह 19 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में नियमित और आईमैक्स प्रारूप में रिलीज होगी।

Share:

Next Post

चीनी मूल का भारतीय नागरिक गिरफ्तार, जांच के दौरान मिली कई देशों की करेंसी

Wed Oct 18 , 2023
काठमांडू (kathmandu) । चीनी मूल के एक भारतीय नागरिक (Indian citizen) को नेपाल (Nepal) में गिरफ्तार (Arreste) किया गया है। युवक पर उचित दस्तावेज के बिना विभिन्न विदेशी मुद्राओं (foreign currencies) में 3.15 मिलियन नेपाली रुपये ले जाने का आरोप है, जिसके बाद नेपाली अधिकारियों ने उसे मंगलवार को पकड़ लिया। इन देशों की करेंसी […]