खेल

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले इस पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी, कहा- ‘ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है सीरीज’

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत हो रही है। बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के इस सीरीज को जीतने की ज्यादा संभावना है, क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है। पंत जहां सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद क्रिकेट से दूर चल रहे है, जबकि कमर की चोट से जूझ रहे बुमराह पहले दो टेस्ट से बाहर है।


चैपल ने सिडनी मॉर्निंग होराल्ड में लिखा, ”ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है। ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है। विराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा।”

इसके साथ ही चैपल ने कहा कि टर्निंग विकेटों पर नाथन लियोन की जगह एश्टन एगर को तरजीह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, स्पिनरों की मददगार पिच होने पर एगर को चुना जाना चाहिए, क्योंकि अंगुली की स्पिन अधिक सटीक होती है। अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए और वह तेज, सपाट लेग ब्रेक डालता था। बल्लेबाजों को पता होता था कि चूकने पर उनका विकेट गिर सकता है। एगर को भी यही करना होगा।

भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं- चैपल
चैपल ने अपने बयान में कहा, ”ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्रतिभा और हुनर का पूरा निचोड़ लगाना होगा। भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं है। अब नियमित दौरे हो रहे हैं और आईपीएल से काफी अनुभव मिल ही गया है।”

Share:

Next Post

कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, फिर उठाएगी तीन हजार करोड़ का कर्ज

Sat Feb 4 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) फिर बाजार (Market) से तीन हजार करोड़ रुपयों (Three Thousand Crore Rupees) का नया कर्ज (New Loan) उठाने जा रही है। यह कर्ज सात फरवरी 2023 को रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के मुंबई कार्यालय (Mumbai Office) के माध्यम से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के मार्गेज (Mortgage of Government Securities) […]