टेक्‍नोलॉजी

यूजर्स का दिल जीतने जल्‍द आ रहा Vivo का ये शानदार स्‍मार्टफोन, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

नई दिल्ली. लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Vivo मार्केट में अपना नया फोन उतारने वाली है। अगर अफवाहों की मानें तो चीन में इस महीने के अंत तक Vivo X80 series लॉन्च हो सकती है. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हैं जैसे कि Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+. चीन के एक टिपस्टर ने Vivo X80 और Vivo X80 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं. दोनों स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिलने वाला है. आइए जानते हैं फोन के बारे में सारी डिटेल्स…

Vivo X80, X80 Pro फीचर्स
Vivo X80 और X80 Pro में 6.78-इंच AMOLED E5 कर्व्ड एज डिस्प्ले होने की उम्मीद है. पहला फुल एचडी+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है, जबकि दूसरा क्वाड एचडी+ रेजोल्यूशन और एलटीपीओ सपोर्ट देता है. दोनों डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,500 निट्स ब्राइटनेस और एक अल्ट्रा-थिन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर (प्रो मॉडल पर अल्ट्रासोनिक) को सपोर्ट करते हैं. दोनों डिवाइस के डाइमेंशन 9000 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है. सीरीज 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज की पेशकश करेगी. X80 में 4,500mAh की बैटरी होने की संभावना है, जबकि X80 Pro में 4,700mAh की बैटरी होगी. दोनों डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएंगे.

Vivo X80 कैमरा
Vivo X80 डुओ में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स616 कैमरा होगा. फोन के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का Sony IMX663 टेलीफोटो / पोर्ट्रेट लेंस 2x जूम सपोर्ट के साथ आने का अनुमान है.


Vivo X80 Pro कैमरा
Vivo X80 Pro के रियर कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का सैमसंग GN1 प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का Sony IMX598 अल्ट्रावाइड लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम और जिम्बल OIS सपोर्ट वाला Sony IMX663 पोर्ट्रेट लेंस और 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शामिल हो सकता है.

Vivo X80, X80 Pro फीचर्स
Vivo X80 और X80 Pro में फ्रंट और रियर के लिए शॉट 3डी ग्लास प्रोटेक्शन, 4,300mm2 वीसी लिक्विड-कूल्ड सोकिंग प्लेट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एनएफसी, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, आईआर ब्लास्टर और एक आईपी53 (X80) जैसी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. दोनों मॉडलों के Android 12 OS और OriginOS Ocean पर चलने की उम्मीद है.

Share:

Next Post

PNB खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, आज से बदल गया है यह नियम, आपके लिए जानना जरूरी

Mon Apr 4 , 2022
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक नया कदम उठाया है। पीएनबी (PNB) ने सोमवार यानी चार अप्रैल से दस लाख रुपये और इससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) अनिवार्य कर दिया […]