टेक्‍नोलॉजी

Nokia C1 Plus स्‍मार्टफोन 5.45 इंच HD+ डिस्‍प्‍ले के साथ हुआ लांच


नोकिया कंपनी ने आखिरकार अपने नये Nokia C1 Plus स्‍मार्टफेान से पर्दा उठा लिया है और आधिकारिक तौर इस शानदार स्‍मार्टफोन को खास फीचर्स के साथ लांच कर दिया है । जो कंपनी की C-सीरीज़ के तहत आया है और कंपनी के किफ़ायती फोंस में से एक है। C1 Plus को यूरोपीय बाज़ार के लिए पेश किया जा चुका है और यह एंडरोइड 10 (गो एडिशन) द्वारा संचालित है।

यह एक बजट फोन है और उन यूजर्स के लिए है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच कर रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि Nokia C3 स्‍मार्टफोन को भारत में अगस्त में लॉन्च किया गया था और Nokia C3 स्‍मार्टफोन की कीमत Rs 6,999 रखी थी ।

Nokia C1 Plus स्‍मार्टफोन फीचर्स
बात करें इस दमदार स्‍मार्टफोन के खास फीचर्स की तो इस डिवाइस में 5.45 इंच HD+ 1440 x 720 पिक्सल की डिस्‍प्‍ले मिल रही है जिसके टॉप और बॉटम पर चौड़े बेज़ेल्स मौजूद हैं और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन को दो रंगों ब्लू और रेड में खरीदा जा सकता है।

फोन क्वाड-कोर 1.4GHz प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 1GB रैम तथा 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। C1 Plus में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिल रहा है और इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 10 के गो एडिशन पर काम करता है।

Nokia C1 Plus में 5MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है जिसे फ्लैश का सपोर्ट भी मिल रहा है। कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लुटूथ 4.2, GPS, FM रेडियो, 3.5mm हैडफोन जैक और माइक्रो USB पोर्ट दिए गए हैं। सी1 प्लस में 2,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 5W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Nokia C1 Plus को प्लास्टिक से बनाया गया है और इसकी थिकनेस 8.75mm और वज़न 146 ग्राम है।

Nokia C1 Plus स्‍मार्टफोन कीमत
HMD ग्लोबल ने C1 Plus को Euro 69 में लॉन्च किया है जो भारत में करीब Rs 6,000 है। कंपनी इस स्‍मार्टफोन को भारत में भी जल्‍द लांच कर सकती है हालांकि आपको जान‍कारी के लिए बता दे कि इस स्‍मार्टफोन को भारत में लांच करने की जानकारी नही मिल पाई है ।

Share:

Next Post

Apple ने दुनियाभर में जारी किया iOS 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर्स

Tue Dec 15 , 2020
सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने भारत सहित दुनियाभर में आईफोन यूजर्स के लिए बग फिक्स व कुछ नए फीचर्स के साथ आईओएस 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है। एप्पल ने ऐप स्टोर पेज पर एक नए प्राइवेसी इंफॉर्मेशन सेक्शन को भी पेश किया है, जिसमें ऐप स्टोर पर गोपनीयता जानकारी भी प्रस्तुत की जाएगी। […]