उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ऐसे बना Vaccination का विश्व रिकार्ड… मृतक को भी लगा Dose

आगर मालवा। शुक्रवार को देश भर में प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसी दिन देश में वैक्सीनेशन के दो करोड़ से अधिक डोज लगाने के रिकार्ड का भी दावा किया गया। तमाम सरकारी कवायदों के बाद आंकड़ों में बाजीगरी किए जाने के एक से अधिक मामले आते रहे है। इस बार भी कोविड से लडने के लिए टिका लगाने की मुहिम में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय आगर पर चार माह पूर्व मृत हो चुकी एक महिला को कोविशील्ड वैक्सिन का दूसरा डोज लगाने का मैसेज उनके पुत्र के मोबाईल पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी मामले में लिपापोती करते नजर आ रहे है। मामला आगर के वार्ड क्रमांक 16 का है, जहां निवासरत विद्या शर्मा पति भगवानलाल शर्मा 64 वर्ष को कोविशील्ड वैक्सिन का पहला टीका 8 मार्च 2021 को लगाया गया था, इसके बाद कोविड संदिग्ध अवस्था में उक्त महिला का उपचार के दौरान 1 मई 2021 को जिला अस्पताल आगर में निधन हो गया था।


निधन के साढ़े चार माह बाद याने 17 सितम्बर 21 को जब महिला के पुत्र आशुतोष शर्मा के मोबाईल पर कोविशील्ड वैक्सिन का दूसरा टीका लगाने का मैसेज प्राप्त हुआ तो आशुतोष के होश उड़ गए और उसने देखा कि मेरी मां का निधन हो जाने के बाद दूसरा डोज वार्ड क्रमांक 4 नगर पालिका टाउन हाल आगर में कैसे लगाना संभव है। ऐसे में किस तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेशन के नाम पर लापरवाही कर दूसरा डोज लगाने का मैसेज दिया। जानकारी आशुतोष शर्मा ने देते हुए बताया कि मेरी मृत हो चुकी माताजी को कोविशील्ड वैक्सिन का दूसरा डोज लगाने का मैसेज आने के बाद देश में चल रहे वैक्सीनेशन में क्या इसी तरह टारगेट पूरा किया जा रहा है।

नगर की महिला को डग में टीका लगाना बताया
आगर मालवा के वार्ड क्रमांक 19 राजीव गांधी कॉलोनी में निवासरत पिन्की दुगारिया पति अरविन्द दुगारिया 26 वर्ष को कोविशील्ड वैक्सिन का पहला डोज 8 जून 2021 को सरस्वति शिशु मंदिर स्थित टीकाकरण सेंटर पर लगाया गया था। इसके बाद अब तक दूसरा डोज नहीं लगाया गया है, लेकिन शुक्रवार को 17 सितम्बर को महिला के मोबाईल पर मैसेज आया जो कि राजस्थान के डग स्थित सेंटर पर कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाने की जानकारी दी गई। जानकारी महिला के पति अरविन्द दुगारिया ने देते हुए बताया कि सरकार अपने आंकड़े बढ़ाने के लिए इस प्रकार के फर्जी वैक्सिनेशन के मैसेज भेज रही है। इधर मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. मालवीय से जब इस बारे में जानकारी चाही गई तो वे मामले में लीपापोती करते नजर आए उनका कहना था कि दूसरा डोज का समय आने पर हमारे कॉल सेंटर से महिला के परिजनों को फोन किया गया था, जिस पर दूसरा डोज लगा या नहीं पूछे जाने पर उनके परिजनों के द्वारा बताया कि लग चुका है, ऐसे में हमारे द्वारा अपडेट का मैसेज पहुंचाया गया है। जब इस बारे में महिला के आशुतोष से बात की गई तो उनका कहना था कि ऐसा कोई फोन मेरे पास नहीं आया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अपने लक्ष्य को पुरा करने के लिए किस तरह खाना पूर्ति की जा रही है यह साफ दिखाई देता है।

Share:

Next Post

BJP पिछड़ा वर्ग ने 71 प्रबुद्धजनों का किया सम्मान..विचार संगोष्ठी हुई

Sun Sep 19 , 2021
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 71 प्रबुद्धजनों का सम्मान किया। इस दौरान विचार संगोष्ठी भी आयोजित हुई। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग के हितों के […]