टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते हैं मैसेज, सबके काम आ रही है ये जादुई ट्रिक

डेस्क: वॉट्सऐप (WhatsApp) के बिना अब काम चल पाना काफी मुश्किल लगता है. इसपर चैटिंग करने के अलावा भी कई चीज़े की जा सकती है. किसी को मीलों दूर से फोटो भेजना हो, वीडियो सेंड करना हो या फिर लोकेशन या कॉन्टैक्ट भेजना हो. सभी काम वॉट्सऐप के ज़रिए बहुत आसानी से हो जाते हैं. यूज़र्स के एक्सपीरएंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप भी आए दिन नए-नए फीचर पेश करता है.

लेकिन सोलों से वॉट्सऐप चलाने वाले लोगों को एक कमी हमेशा खलती है. वह ये है कि अगर वॉट्सऐप पर किसी को मैसेज भेजना हो तो बिना उसका नंबर सेव किए नहीं भेजा जा सकता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हें जिससे आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए भी मैसेज भेज सकेंगे. बता दें कि वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना चाहते हैं तो उसके लिए कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है, लेकिन एक जुगाड़ से ऐसा किया जा सकता है.


  1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में कोई भी वेब ब्राउजर ओपेन करें लें.
  2. अब इस लिंक wa.me/91XXXXXXXXXX को कॉपी कर एड्रेस बार में पेस्ट कर लें. अपने नंबर को देश के कोड साथ X की जगह पर उस फोन नंबर को डाल दें जिसका नंबर आप सेव नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि भारत के लिए +91 कोड है.
  3. अब आप जैसे ही एंटर करेंगे तो एक वेबपेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको ‘Continue to Chat’ ऑप्शन पर जाना होगा.
  4. यहां पर आपको ‘Open WhatsApp’ ऑप्शन पर जाना होगा.
  5. जैसे ही अब वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे, आपके सामने उसी नंबर के साथ चैट खुल जाएगी, और बाकी मैसेज की तरह इसपर भी आप जो चाहेंगे वह मैसेज भेज पाएंगे.

भविष्य में आप इसी तरीके का इस्तेमल करके किसी को भी उसका नंबर सेव किए बिना मैसेज सेंड कर सकते हैं.

Share:

Next Post

जब अटकीं यात्रियों की सांसें, बीच आसमान में विमान का दरवाजा खोलने दौड़ा शख्स और फिर...

Wed Jun 21 , 2023
स‍ियोल: आजकल आसमान में उड़ने वाले लोगों की अजीबोगरीब हरकतें खूब सामने आ रही हैं. एयरलाइंस में सफर करने वालों को सभ्‍य और एलीट क्‍लास माना जाता है. लेक‍िन ज‍िस तरह से अब हवाई सफर के वक्‍त घट‍िया हरकतें सामने आ रही हैं, उसके बाद इसको लेकर बनी धारणा अब बदल रही है. ताजा मामला […]