बड़ी खबर

‘…ये मोदी की जीत है’, तीन राज्यों में BJP के प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का बयान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है. पांच राज्यों में हुए चुनाव में उसने तीन में जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है. तीनों ही राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिला है. इस जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं, विपक्ष हार की समीक्षा करने में जुटा है. इस बीच, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के प्रदर्शन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ये बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है.

अधीर रंजन ने सोमवार को कहा, जीतने के बाद मोदी जी का ज्ञान आता है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के समय क्या हुआ था. ये प्रधानमंत्री VS बघेल, प्रधानमंत्री VS गहलोत…बीजेपी के पास प्रधानमंत्री के अलावा कोई नहीं है. ये जीत बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी. दोनों राज्यों में उसकी सरकार है.

अधीर रंजन ने संसद परिसर में ये बयान दिया. उन्होंने आगे कहा, हमने पीएम मोदी को चुनाव जीतने के लिए दिल्ली छोड़कर गांवों में घूमते देखा है. बीजेपी में पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं है. बीजेपी का मानना ​​है कि ये पीएम मोदी की जीत है, बीजेपी, आरएसएस या वीएचपी की जीत नहीं.


संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत
बता दें कि आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है. सत्र शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. बसपा सांसद दानिश अली बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्लेकार्ड लेकर पहुंचे. सत्ता पक्ष के सांसदों ने इसका विरोध किया और हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. उन्होंने विपक्षी दलों से आग्रह किया कि संसद के शीतकालीन सत्र में वे, विधानसभा चुनावों में मिली पराजय का गुस्सा ना निकालें बल्कि उससे सीख लेते हुए नकारात्मकता को पीछे छोड़ें और सकारात्मक रूख के साथ आगे बढ़ें. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यदि विपक्षी दल विरोध के लिए विरोध का तरीका छोड़ दें और देश हित में सकारात्मक चीजों में साथ दें तो देश के मन में उनके प्रति आज जो नफरत है, हो सकता है वह मोहब्बत में बदल जाए.

Share:

Next Post

EVM का राग शुरू, INDIA गठबंधन से उठी मांग- एक चुनाव बैलेट पेपर से हो

Mon Dec 4 , 2023
नई दिल्ली: देश के कल हुई मतगणना के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार हो चुकी है. सिर्फ तेलंगाना ही ऐसा एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस की हार पर कई नेताओं और राजनीतिक पंडितों के बयान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में […]