विदेश

इस मॉडल को शॉर्ट कपड़े पहनने के चलते शहर से निकाला गया, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

वेटिकन सिटी: ब्राजील की एक मॉडल को वेटिकन सिटी से शॉर्ट कपड़े पहनने के चलते निकाल दिया गया, जिसके बाद मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. 34 वर्षीय जूजू विएरा (Juju Vieira) ने बताया कि वह वेटिकन सिटी घूमने गई थी. इस दौरान उनसे सिटी को छोड़ने के कहा गया. इसके पीछे की वजह बताते हुए मॉडल को कहा गया है कि उन्होंने वेटिकन के ड्रेस कोड का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन्हें सिटी छोड़नी होगी. आदेश में कहा गया है कि उन्होंने घुटनों से ऊपर की ग्रे रंग की ड्रेस पहनी थी.


मॉडल बोलीं- किया गया अपमान
मॉडल जूजू विएरा (Juju Vieira) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इसे बार में जानकारी दी है. साथ ही कहा कि उनका अपमान हुआ है. उनके इस वीडियो को अबतक 26,400 फॉलोवर्स देख चुके हैं. उनके वीडियो पर कई लोगों ने कहा कि उनके छोटे कपड़े पहनने के चलते उन्हें वेटिकन सिटी से निकाला गया है.

मॉडल ने कहा- नहीं पता था ड्रेस कोड
इंस्टाग्राम मॉडल का दावा है उसे बताया गया कि उसने ठीक से कपड़े नहीं पहने थे और उसे जाने को कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सर्दियों के कपड़े में थी. बता दें कि वेटिकन में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक सख्त ड्रेस कोड है, जिसमें कंधों और घुटनों को ढंकना शामिल है, और इस मॉडल ने छोटे कपड़ने पहने थे. इसके साथ ही मॉडल ने अपनी सफाई में कहा कि यहां के ड्रेस कोड के बारे में उन्हें पता नहीं था, और वह आराम से कपड़े पहने हुए थी, जिस तरह की सर्दियों के कपड़े वह टहलने के लिए पहनती थी.

Share:

Next Post

सीबीआई ने यूपी पीएफ घोटाले में केंद्रीय बिजली सचिव, कृषि सचिव की जांच के लिए मंजूरी मांगी

Sun Feb 6 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय ऊर्जा सचिव (Union Power Secretary) आलोक कुमार (Aalok kumar) और कृषि सचिव (Agriculture Secretary) संजय अग्रवाल (Sanjay Agrawal) को जल्द ही उनके कैडर राज्य उत्तर प्रदेश (UP) में वापस भेजा जा सकता है, जहां सीबीआई (CBI) ने 2,268 करोड़ रुपये के पीएफ घोटाले (PF Scam) में उनकी जांच के लिए मंजूरी […]