विदेश

यूएन में भारत ने कहा, हमने संयुक्त राष्ट्र के भीतर विभिन्न आवाजों को पाटने की कोशिश की

यूएन। सुरक्षा परिषद के निर्वाचित सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान भारत ने संयुक्त राष्ट्र निकाय के भीतर विभिन्न आवाजों को पाटने का हर संभव प्रयास किया और देश उसी भावना को सामने लाएगा। यहां भारत की राजदूत रुचिरा कम्बोज ने गुरुवार को ये बात कही। भारत ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद की मासिक अध्यक्षता ग्रहण की। अगस्त 2021 के बाद दूसरी बार भारत ने निर्वाचित यूएनएससी सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान परिषद की अध्यक्षता की है। परिषद में भारत का 2021-2022 का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

कंबोज ने कहा, परिषद की हमारी सदस्यता के पिछले दो वर्षों में, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभा रहे हैं, और परिषद के भीतर विभिन्न आवाजों को पाटने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जहां तक संभव हो विभिन्न मुद्दों पर परिषद एक सुर में बोलती है। हम अपने दिसंबर के लिए अध्यक्ष पद के लिए उसी भावना को लाएंगे। कंबोज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत के अध्यक्ष पद और मासिक कार्यक्रम पर संवाददाताओं को जानकारी दी।


14 और 15 दिसंबर को, विदेश मंत्री एस जयशंकर सुधारित बहुपक्षवाद और वैश्विक आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण और आगे बढ़ने की दिशा में एक नया अभिविन्यास बनाने पर परिषद में हस्ताक्षर कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। कम्बोज ने कहा, यह बहुत स्पष्ट है कि आज का संयुक्त राष्ट्र की व्यापक सदस्यता की वास्तविक विविधता को प्रतिबिंबित करने से बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार की मांग किए जाने के 22 साल बाद हम एक इंच भी आगे नहीं बढ़े हैं और यहां तक कि बातचीत का भी अभाव है।

Share:

Next Post

जॉर्जिया के शख्स को 33 माह की सजा, राष्ट्रपति बाइडन को मारने और व्हाइट हाउस उड़ाने की दी थी धमकी

Fri Dec 2 , 2022
जॉर्जिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को जान से मारने देने वाले शख्स को कोर्ट ने सख्त सजा सुनाई है। आरोपी ने राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस उड़ाने की धमकी भी दी थी। उसे 33 माह की जेल व 7500 डॉलर का जुर्माना किया गया है। जॉर्जिया की जिला कोर्ट ने आरोपी ट्रैविस बॉल (56) को बुधवार […]