img-fluid

आज सुबह गोपाल मंदिर और दानीगेट क्षेत्र में मटमैला तथा बदबूदार पानी आया

  • February 04, 2025

    • नलों से आए पानी की नागरिकों ने बर्तनों भरकर शिकायत की

    उज्जैन। पुराने शहर में पिछले दो दिनों से लोग मटमैले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नलों में पानी इतना गंदा आ रहा है कि उसमें बदबू आ रही है। बावजूद पीएचई विभाग के अफसर इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है।


    गौरतलब है कि पीएचई विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पिछले कुछ दिनों से शहर के कई वार्डों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। पेयजल का स्वाद भी बदल गया है, जिसके चलते लोगों में कई बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। मामले में गोपाल मंदिर और दानीगेट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रोजाना उनके घरों में काला और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। मंगलवार सुबह भी ऐसा ही पानी आया। यह पानी इतना गंदा होता है कि पीना तो दूर घरेलू उपयोग करने में भी मुश्किल हो रहा है, वहीं गंदे पानी से लोगों में पेट दर्द और एलर्जी जैसी शिकायतें होने लगी हैं। हैरानी की बात यह है कि इस संबंध क्षेत्र के लोगों द्वारा अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा।

    Share:

    अन्य जगहों की तुलना में उज्जैन की जमीन का पानी अधिक हार्ड..पीने लायक नहीं

    Tue Feb 4 , 2025
    2 साल पहले हो चुकी भूमिगत जल की जाँच में हुआ था खुलासा-बोरिंग के पानी से हो जाते हैं घरों के नल खराब उज्जैन। शहर का भूमिगत जल प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले अधिक कठोर है। इसमें तय मानक से लगभग दो गुना शरीर को नुकसान पहुँचाने वाले तत्व हैं। दो साल पहले हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved