टेक्‍नोलॉजी

बाजार में जल्द आएगी ये नई CNG कार, माइलेज भी दमदार मिलेगा

नई दिल्ली। टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) ग्लैंजा का CNG मॉडल जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है। लीक जानकारी के मुताबिक, ग्लैंजा CNG को तीन वैरिएंट S, G और V आएंगे। सभी में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आंगे। इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 6,000rpm पर 76bhp का पावर जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड के गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। ग्लैंजा के पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.48 लाख से 9.51 लाख रुपए तक है।

टोयोटा ग्लैंजा CNG का इंजन
टोयोटा ग्लैंजा CNG में 1.2-लीटर और चार-सिलेंडर के पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो पेट्रोल मोड में 6,000 पर 88bhp का की पावर जनरेट करेगा। वहीं CNG मोड में 6,000rpm पर 76bhp की पावर जनरेट करेगा। इस मोटर को केवल फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि इसका CNG इंजन 25 km/kg तक माइलेज मिलेगा। जबकि पेट्रोल पर इसके AMT वैरिएंट की फ्यूल इफीशियंसी 22.94 kmpl होगी। यानी CNG का माइलेज 2 km माइलेज ज्यादा होगा।


टोयोटा ग्लैंजा CNG के फीचर्स
टोयोटा ग्लैंजा CNG में फीचर्स के तौर पर ओवर-द-एयर (OTA) ऑडियो अपडेट, Arkamys ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में पार्किंग कैमरा, ऑटो फोल्ड विंग मिरर, ऑटो डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर, लेदर रैपिड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, यूवी प्रोडक्ट ग्लास, LED DRLs और LED फॉग लैंप भी शामिल हैं।

टोयोटा ग्लैंजा CNG का डाइमेंशन
टोयोटा ग्लैंजा CNG के डायमेंशन की बात की जाए तो इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगी। यानी मौजूद मॉडल की तुलना में इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई एक जैसी होगी। ग्लैंजा CNG की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। ग्लैंजा CNG के सभी तीन वैरिएंट S, G और V का वजन 1450kgs होगा।

Share:

Next Post

लाइन तोड़कर महारानी एलिजाबेथ के ताबूत की तरफ दौड़ा शख्स, गिरफ्तार

Sat Sep 17 , 2022
लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को लोगों द्वारा दी श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि यह लाइन तोड़कर जबरन ताबूत के पास जाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ की […]