खेल

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पांच साल बाद वनडे खेलेगा यह पाकिस्तानी ऑलराउंडर, बाबर आजम ने प्लेइंग-11 का किया एलान

कोलंबो। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत का मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा। ग्रुप दौर में दो सितंबर को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में खेलने वाली टीम में बाबर आजम ने एक भी बदलाव नहीं किया है।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक ऐसा खिलाड़ी है जो पांच साल बाद भारत के खिलाफ वनडे में खेलेगा। कैंडी में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर फहीम अशरफ टीम में नहीं थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैच में मौका मिला था और वह अब अगले मैच में भी खेलेंगे। वह 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच में खेलेंगे। तब एशिया कप के मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था।


भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

सुपर-4 में पाकिस्तान जीत चुका है एक मैच
पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक मैच खेल चुकी है। उसने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया था। उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। वहीं, भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मैच होगा।

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।
  • पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर, सऊद शकील।
Share:

Next Post

Mahima Chaudhry MP के मंत्री की स्टाइल से भी हैं प्रभावित

Sun Sep 10 , 2023
मुंबई (Mumbai)। महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) फिल्मी दुनिया में बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन वह काफी पॉपुलर हैं। चुनावी प्रचार में भी वह अक्सर नजर आती रही हैं. वह कभी बीजेपी के लिए प्रचार करती दिखाई दीं तो कभी कांग्रेस उम्मीदवार के साथ! यही कारण है कि मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास […]