विदेश

भारतीय मूल का ये व्‍यक्ति यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने कर रहा मदद, केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने किया धन्‍यवाद

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने बुधवार को स्‍लोवाकिया (Slovakia) में भारतीय मूल के एक शख्‍स(man of Indian origin) और उसके दोस्‍त के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की जो भारतीय नागरिकों को युद्ध (Indian Civil War) प्रभावित यूक्रेन से बाहर निकालने में मदद कर रहे है. रिजीजू ने माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म Koo पर अक्षय कुमार दीक्षित(Akshay Kumar Dixit) नाम के शख्‍स की फोटो पोस्‍ट की और लिखा, ‘भारतीय मूल के अक्षय कुमार दीक्षित स्‍लोवाकिया में सेटल हैं.वे और उनके दोस्‍त यूक्रेन से आने वाले भारतीयों की निकालने में हर तरह की मदद करने के मिशन में मेरे साथ रहे हैं.



Koo यूजर्स ने मदद के लिए दीक्षित के प्रयासों को सराहा है. दीपक गांधी नाम के एक शख्‍स ने कहा, ‘अक्षय कुमार दीक्षित जी को भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से बहुत बहुत धन्‍यवाद. ‘ गौरतलब है कि युद्ध से प्रभावित यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के कारण फंस गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए कानून मंत्री किरेन रिजीजू बुधवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर पहुंचे हैं.
रिजीजू के अलावा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप पुरी और वीके सिंह को भी युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है. उन्हें भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है. रिजीजू के कार्यालय ने ट्वीट किया था, ‘किरेन रिजीजू भारतीयों को वापस लाने के वास्ते चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के लिए यूक्रेन की सीमा के पास कोसिसे हवाई अड्डा पहुंच गए हैं. स्लोवाकिया में भारत के राजदूत वनलालहुमा तथा पंकज फुकन और ब्रसेल्स तथा बेल्जियम भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव ने उनका स्वागत किया.’रिजीजू के कार्यालय ने हवाई अड्डे पर ली गईं मंत्री की तस्वीरें भी शेयर की थीं.

Share:

Next Post

रूसी बिजनेसमैन ने पुतिन को गिरफ्तार करने रखा 7 करोड़ रूपये का इनाम

Thu Mar 3 , 2022
मास्‍को। खुद को रूस का बिजनेसमैन(Russian businessman) बताने वाले शख्‍स ने दावा किया है कि अगर किसी ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को गिरफ्तार (Arrested) किया तो वह उसको साढ़े सात करोड़ रुपए का इनाम देंगे. इस शख्‍स का नाम एलेक्स कोनानीखिन (Alex Konanykhin) है. उन्‍होंने इस बारे में एक […]