टेक्‍नोलॉजी

भारत में तहलका मचानें आ गया Asus का ये दमदार फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन को मंगलवार को भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 SoC से लेस हैं, इन स्मार्टफोन में 18 जीबी तक की रैम मिलेगी। Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10+ सपोर्ट और ROG की एक्सक्लूसिव ट्यूनिंग तकनीक देखने को मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Asus ROG Phone 6 की कीमत
Asus ROG Phone 6 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है जबकि Asus ROG Phone 6 Pro के 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। हालांकि कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बाद में बिक्री और उपलब्धता की जानकारी देगा। Asus ROG Phone 6 को दो कलर फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन और Asus ROG Phone 6 Pro को स्टॉर्म व्हाइट कलर में पेश किया गया है।


Asus ROG Phone 6 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 SoC से लैस हैं, जिसे एड्रेनो 730 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। Asus ROG Phone 6 12 जीबी से 18 जीबी की LPDDR5 रैम के साथ आता है। आसुस ने दोनों स्मार्टफोन में Game Cool 6 कूलिंग सिस्टम दिया है। कंपनी का कहना है कि यह ROG फोन सीरीज की शुरुआत के बाद से कूलिंग का सबसे बड़ा अपडेट है। आसुस का दावा है कि इससे परफॉर्मेंस में 10 डिग्री सेल्सियस तक सुधार होता है।

Asus ROG Phone 6 की कैमरा
ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 के साथ आता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus ROG Phone 6 की बैटरी
Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (बॉक्स में 30W चार्जर) के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है। Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ v5.2, NFC और दो USB टाईप-सी पोर्ट हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में GNSS GPS, Glonass, Galileo, Beidou, QZSS, NaviC, एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और Air Trigger 6 और ग्रिप प्रेस के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं। इन स्मार्टफोंस में दो 5-मैग्नेट 12×16 सुपर लीनियर स्पीकर्स आते हैं जिन्हें Dirac द्वारा ट्यून किया गया है। दोनों फोन IPX4 रेटेड हैं। स्मार्टफोन का वजन 239 ग्राम है।

Share:

Next Post

TCL ने मार्केट में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स, जानें कीमत

Wed Jul 6 , 2022
नई दिल्‍ली। टीवी बनाने वाली पॉपुलर कंपनी TCL कंपनी ने पहले TCL 30 सीरीज फोन लॉन्च किए थे और अब सीरीज में एक नया फोन TCL 30 LE जोड़ा है. इस स्मार्टफोन की घोषणा कुछ महीने पहले ही हुई थी. अब US में इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है. इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की […]