व्‍यापार

हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी ये सेमीकंडक्टर कंपनी, क्या है वजह?

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी इंटेल कॉर्प हजारों कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है. यह खुलासा हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की जा सकती है. इस छटनी में सेल्स और मार्केटिंग समेत अन्य डिवीजन से लगभग 20% कर्मचारियों की कटौती की जा सकती है. दूसरी तरफ इंटेल ने नौकरी में कटौती पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

ब्लूमबर्ग ने कहा कि जुलाई तक कंपनी में 113,700 कर्मचारी थे. इसी महीने कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुमान आने के बाद अपनी वार्षिक बिक्री और लाभ के पूर्वानुमान को घटा दिया था. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी के सेल्स में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन अब ऊंची महंगाई दर के साथ-साथ ऑफिसों और स्कूलों के खुलने के कारण हाल ही में कम्प्यूटरों की बिक्री में काफी कमी आई है. इस वजह से कंपनी के सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है.


सप्लाई चेन में आई रुकावट
चिपमेकर्स भी प्रमुख पीसी बाजार चीन और यूक्रेन संघर्ष में कोरोना प्रतिबंधों के दबाव में हैं, जिसके कारण सप्लाई चेन में रुकावट आई है और मांग पर भी असर पड़ा है. इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पैट गेलसिंगर ने मंगलवार को कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक विज्ञापन जारी किया, जिसमें बाहरी ग्राहकों और कंपनी की उत्पाद लाइनों के लिए एक इंटरनल फाउंड्री मॉडल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है.

भारत दौरे पर आए थे इंटेल के सीईओ
इस साल अप्रैल में इंटेल के पेट्रिक जेलसिंगर ने भारत का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात भी की थी. जेलसिंगर ने कहा था कि वे घरेल स्तर पर इंटेल की सेमीकंडक्टर निर्माण मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता से प्रोत्साहित हैं. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया था कि फिलहाल कंपनी की भारत में निर्माण के लिए कोई निश्चित योजना नहीं है. हाल ही में सरकार ने सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76 हजार करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना की घोषणा की है.

Share:

Next Post

आधार कार्ड 10 साल से पुराना हो गया तो फटाफट करें ये काम, वरना होगी मुश्किल

Wed Oct 12 , 2022
नई दिल्‍ली: जिन लोगों के आधार 10 साल पुराने हैं, उन लोगों के लिए एक जरूरी सूचना है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ऐसे लोगों को अब अपना आधार कार्ड की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह दी है. आधार कार्डधारकों को अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को भी […]