टेक्‍नोलॉजी

iPhone के इस मॉडल पर फ्री में मिलेगी ये सर्विस, मुसीबत और मुश्किल वक्त में आती है काम

नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने अपने iPhone 14 के यूजर्स के लिए एक विशेष सर्विस को एक साल के लिए बढ़ा (एक्स्टेंड कर) दिया है. ऐपल के फोन्स में इमरजेंसी एसओएस (Emergency SOS) एक महत्वपूर्ण सर्विस मिलती है. कंपनी ने पिछले साल नवम्बर 2022 में आईफोन 14 के यूजर्स के लिए यह सर्विस लॉन्च की थी. नए ऐलान के बाद यह सेवा एक और साल मतलब नवम्बर 2024 तक जारी रहेगी.

बता दें कि यह सर्विस तब काम आती है जब यूजर किसी मुसीबत में हो और किसी से संपर्क करने के लिए न तो नेटवर्क उपलब्ध हो और न ही वाई-फाई. इस सेवा कि इस्तेमाल करके बहुत से लोगों ने अपने करीबियों को जानकारी भेजकर मुसीबत के समय में अपनी जान बचाई है. इसी वजह से ऐपल की यह सर्विस काफी चर्चा में भी रहती है. ऐपल ने आईफोन 14 के यूजर्स को बिना किसी शुल्क एक और साल के लिए यह सर्विस देकर खुश कर दिया है.

iPhone बनाने वाली इस कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की है. कंपनी ने कहा है कि वह iPhone 14 उपयोगकर्ताओं के लिए सैटेलाइट फीचर के माध्यम से इमरजेंसी SOS के दो साल के नि:शुल्क परीक्षण को एक और साल के लिए बढ़ा रही है. ऐपल के वर्ल्डवाइड आईफोन प्रोडक्ट मार्केटिंग के उपाध्यक्ष कैयन डांस ने विज्ञप्ति में कहा, “हम बहुत खुश हैं कि आईफोन 14 और आईफोन 15 के यूजर 2 वर्षों के लिए इस स्पेशल सर्विस का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं.”


भारत में यह सर्विस है या नहीं?
ऐपल के अनुसार, नि:शुल्क परीक्षण उन iPhone 14 उपयोगकर्ताओं के लिए बढ़ाया जाएगा, जिन्होंने 15 नवंबर, 2023 को 12am PT (1:30am IST) से पहले सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन SOS का समर्थन करने वाले देश में अपने डिवाइस को एक्टिव किया है. फिलहाल सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन SOS ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्विट्जरलैंड, यूके और यूएस में उपलब्ध है. यह सुविधा भारत में कब आएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Apple ने सितंबर 2022 में iPhone 14 लाइनअप के चार मॉडलों – iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया था. इसके बाद उसी साल नवंबर में सैटेलाइट फीचर के जरिए इमरजेंसी SOS जारी किया गया. शुरुआत में केवल अमेरिका और कनाडा में, और बाद में इसे कुछ और देशों में जारी किया गया था.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी क्षमता के आधार पर, ग्रिड से बाहर यात्रा करने वाले iPhone 14 उपयोगकर्ता, जो कि ऐसी जगह पर हैं जहां सेलुलर या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं है, फाइंड माई ऐप (Find My app) का भी उपयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके सैटेलाइट के माध्यम से दोस्तों और परिवार के साथ अपने स्थान के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

रोडसाइड असिस्टेंस
ऐपल ने अमेरिका में सैटेलाइट फीचर के माध्यम से रोडसाइड असिस्टेंस की भी शुरुआत की थी. यह बिना सेलुलर और वाई-फाई कवरेज वाले क्षेत्र में कार की समस्या के मामले में कार मालिकों को AAA रोडसाइड हेल्प से जोड़ता है. Apple के अनुसार, यह सुविधा नए iPhone 15 या 14 सीरीज मॉडल के एक्टिवेशन के समय से शुरू होकर दो साल के लिए मुफ्त दी गई है. यह सर्विस उन डिवाइस पर सपोर्ट करेगी, जिन पर iOS 17 होगा.

Share:

Next Post

खच्चर से लेकर हेलिकॉप्टर तक का काम करेगा ड्रोन, दुर्गम इलाकों में 500 की तैनाती करेगी सेना

Thu Nov 16 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) अब उत्तर-पूर्व और ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी दुर्गम इलाकों में एमआईटी, चेन्नई द्वारा विकसित लगभग 500 ड्रोन (Drones) तैनात करने के लिए तैयार है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ड्रोन कुछ हद तक खच्चरों और हेलिकॉप्टरों की जगह ले लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह […]