टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचानें आ गया Realme का ये स्‍मार्टफोन, घंटो में नही मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज

नई दिल्ली । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme इंडिया ने अपने मेगा इवेंट में Realme GT Neo 3 को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। Realme GT Neo 3 को भारतीय बाजार में 150W की चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 में लॉन्च किया गया था।

Realme GT Neo 3 दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसके साथ 150w की फास्ट चार्जिंग मिलेगी, हालांकि इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह दूसरा फोन है। OnePlus 10R 5G को हाल ही में 150W की चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। Realme GT Neo 3 को भारत में 80W की चार्जिंग वाले वेरियंट को भी लॉन्च किया गया है।

Realme GT Neo 3 की कीमत
Realme GT Neo 3 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। Realme GT Neo 3 150W वेरियंट के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये है। फोन को अस्फाल्ट ब्लैक, नाइट्रो ब्लू और स्पिंट ब्लू कलर में 4 मई से खरीदा जा सकेगा।


फीचर्स की बात करें तो Realme GT Neo 3 में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के साथ मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 प्लस का भी सपोर्ट है।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो Realme GT Neo 3 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होगा। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा और तीसरे लेंस के रूप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Realme GT Neo 3 में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 150W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह चार्जर 5 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देगा। दूसरे वेरियंट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन का वजन 188 ग्राम है।

Share:

Next Post

150W की चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ OnePlus का ये तगड़ा फोन, देखें अन्‍य फीचर्स

Fri Apr 29 , 2022
नई दिल्ली । टेक कंपनी OnePlus ने अपने मेगा इवेंट में OnePlus 10R 5G को भी लॉन्च कर दिया है। OnePlus 10R 5G को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन इसी महीने चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace का री-ब्रांडेड वर्जन है। OnePlus 10R 5G को भारत में दो एडिशन में पेश […]