इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ओवैसी की पार्टी ने ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ का नारा दिया

खजराना में हुई बैठक में चार वार्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति

इंदौर। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी इस बार प्रदेश में अपने उम्मीदवारों को खड़े करने पर विचार कर रही हैं। कल पार्टी की खजराना क्षेत्र में बैठक हुई जिसमें ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ का नारा दिया। इंदौर में भी कई ऐसी सीट है, जहां मुस्लिम वोट (Musli Voters) बड़ी संख्या में हैं। यहां से पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही हैं। पार्टी कांग्रेस और भाजपा से किसी प्रकार का गठनबंधन नहीं करेगी। पार्टी के नेताओं का कहना है कि हैदराबाद से ओवैसी की टीम यहां सर्वे करवा रही है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों के नामों की सूची बनाई जाएगी और उनकी घोषणा की जाएगी। कल पांच नंबर विधानसभा में हुई बैठक में 38, 39, 40, 41 नंबर के वार्डों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई। पार्टी की कोर कमेटी के अध्यक्ष असलम खान की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कांग्रेस पर भी खूब आरोप लगाए गए और कहा गया कि कांग्रेस पार्टी हमसे वोट लेने तो आती है, लेकिन हमारे अधिकारों की सुरक्षा नहीं कर पाती। इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं से सवाल किए जाए।

Share:

Next Post

देश पर G20 की अध्यक्षता का पॉजिटिव असर, कुछ मेरे दिल के बहुत करीब- PM मोदी

Sun Sep 3 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत (India) को जी20 की अध्यक्षता मिलना बड़ी बात है, कुछ तो मेरे दिल के बहुत करीब है. पीएम ने कहा कि दुनिया पहले जीडीपी (GDP) पर केंद्रित थी जो अब मानव-केंद्रित में बदल रही है. भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. […]