उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

इस बार भी पानी में डूबेगी डेढ़ करोड़ी मंडी

उज्जैन। लगभग 11 साल पहले डेढ़ करोड़ की राशि खर्च कर आर्य समाज मार्ग पर नई सब्जी मंडी का निर्माण किया गया था। तकनीकी खामियों के चलते बारिश में यह किसी काम की नहीं रही। इस साल हालांकि अभी बारिश कम हुई है लेकिन तेज बारिश होने पर फिर से यह डेढ़ करोड़ की सब्जी मंडी पानी में डूबी नजर आएगी। इतने सालों बाद भी इसका निदान नहीं हो पाया है।
ड्डकरीब 11 वर्ष पूर्व नगर निगम ने दौलतगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए आर्य समाज मार्ग पर डेढ़ करोड़ की लागत से आधुनिक सब्जी मंडी बनवाई थी। उस वक्त दावा किया गया था कि यहां व्यापारियों को दुकानों के साथ-साथ भंडारण के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी रहेगी लेकिन जिस प्रकार नगर निगम के इंजीनियरों ने इस सब्जी मंडी का ढांचा तैयार किया था वह आज तक मुसीबत बना हुआ है। हर साल बरसात में सब्जी मंडी के बेसमेंट में पानी जमा हो जाता है। शुरूआत से ही बेसमेंट में जमा पानी को निकालने की व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे 4 महीने बरसात में यह समस्या बनी रहती है। पिछले साल हुई रिकार्ड बारिश में जून माह के पहले सप्ताह से लेकर अक्टूबर तक मंडी के परिसर में पानी भरा नजर आया था। इस बार मानसून कमजोर है इस कारण अभी तक यह स्थिति नहीं बनी है। आने वाले दिनों में फिर वही नजारे दिखाई देंगे। सालों पुरानी समस्या की वजह से नगर निगम के लाख प्रयास के बावजूद इसे आबाद नहीं कर पाया। परिसर में पानी भरने के अलावा व्यापारियों को यहाँ और भी शिकायतें हैं जिनमें पहुंच मार्ग का संकरा होना भी बड़ा कारण रहा है। मौजूद भाजपा बोर्ड की राजस्व समिति करीब 4 साल पहले वीरान पड़ी इस सब्जी मंडी को डिस्मेंटल कर नए सिरे से निर्माण की बात भी करती रही है। नगर निगम के परिषद सम्मेलन में भी बरसात के बाद हर बार यह मुद्दा उठता है लेकिन बारिश गुजरने के बाद इन पर ध्यान नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं पिछले 5 सालों से तो नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने व्यापारियों को यहां लाने के प्रयास भी बंद कर दिए हैं। यही वजह है कि डेढ़ करोड़ की यह सब्जी मंडी आज तक आबाद नहीं हो पा रही है।

Share:

Next Post

इस बार राखी पर सूनी रह जाएगी जेल में बंद कैदियों की कलाई

Thu Jul 23 , 2020
उज्जैन। वैश्विक महामारी के कारण इस बार जेल में बंद कैदी भाइयों को उनकी बहनें राखी नहीं बाँध पाएँगी। जेल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इस बार जेल परिसर में सिर्फ प्रतिकात्मक रूप से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। कैदियों से मिलने या उन्हें राखी बाँधने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। रक्षाबंधन […]