मध्‍यप्रदेश

जल संकट से जूझ रहा MP का यह गांव, हैंडपंप पर सुबह से ही लग जाती है भीड़

विदिशा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील (Gyaraspur tehsil of Vidisha district) में आने वाले मुरझिरी गांव में जल संकट दिख रहा है. यहां रह रहे आदिवासियों को बहुत दूर से जल लाना पड़ता है. मुरझिरी गांव के लोग नदी के पास लगे हैंडपंप से पानी भर रहे हैं, जहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती है, क्योंकि गांव में पानी का यही एकमात्र साधन है.

गांव में पानी की समस्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर घर में छोटे बच्चों से लेकर परिवार के सभी लोग पानी भरने के लिए पहुंचते हैं. दिनभर पानी का इंतजाम करने की वजह से ग्रामीणों के दूसरे काम भी प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से भी मामले की शिकायत की गई है.


मुरझिरी गांव के लोगों का कहना है कि पानी के लिए सभी लोग यहां आते हैं और अपने बर्तनों को भरकर फिर गांव लेकर जाते हैं. लेकिन स्थायी व्यस्वस्था अब तक नहीं गई है. स्थानीय स्तर पर पेयजल के लिए कई व्यवस्था की गई लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. हालांकि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. मुरझिरी गांव में करीब 60 आदिवासी परिवार रहते हैं, लेकिन फिलहाल पूरा गांव जलसंकट की समस्या से जूझ रहा है.

Share:

Next Post

रामलला के दर्शन करने पहुंचा MP के 22 मर्डर केस का मोस्ट वांटेड अपराधी, पुलिस ने दबोचा

Wed May 22 , 2024
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले (Katni district of Madhya Pradesh) के 22 मर्डर के मोस्ट वांटेड अपराधी किशोर तिवारी (Most wanted criminal Kishore Tiwari) उर्फ किस्सू को अयोध्या रामलला के दर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. जमानत मिलने के बाद फरार इस आरोपी पर मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने 55 […]