उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

भारत-पाक क्रिकेट मैच के मद्देनजर उज्जैन में पुलिस का फ्लेग मार्च

उज्जैन।रविवार रात्रि 8 बजे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच क्रि केट मैच (Cricket match between India and Pakistan) के मद्देनजर शहर के संवेदनशील मौहल्लों में फ्लेग मार्च (Flag march in the mohallas) किया। फ्लेग मार्च पैदल एवं सशस्त्र किया गया।



एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि एएसपी अमरेंद्रसिंह और आकाश भुरिया तथा एडीएम संतोष टैगोर के नेतृत्व में यह फ्लेग मार्च थाना क्षेत्र महाकाल व जीवाजीगंज के संवेदनशील क्षेत्र जैसे नलीया बाखल, बैगमबाग,तोपखाना,गुदरी, पटनी बाजार, छत्री चौक,कमरी मार्ग,केडी गेट,खजुर वाली मस्जिद, निकास चौराहा,बिमा चौराहा में निकाला गया। लोगों से अपील की गई कि सोश्यल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भ्रामक समाचार जारी होने पर सूचित करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी ने मनाया करवा चौथ

Sun Oct 24 , 2021
भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान (Wife Smt. Sadhna Singh) के साथ निवास पर करवा चौथ का पर्व (karva chauth festival) मनाया। श्रीमती साधना सिंह ने चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देकर पूजा की तथा परंपरा अनुसार छलनी के माध्यम से चंद्रमा […]