देश

50 नहीं 60 साल की उम्र वालों को पहले लगेगा टीका

नई दिल्ली। भारत में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए जाने के बाद जल्द ही बुजुर्गों के टीकाकरण की उम्र सरकार ने बढ़ा दी है। पहले सरकार ने 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का ऐलान किया था, लेकिन अब 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता देगी। अब तक 19 दिन के भीतर केवल 45 लाख लोगों को टीका लगाया जा सका है, जबकि देश की जनसंख्या सवा सौ करोड़ है। इसके बावजूद भारत 18 दिन के भीतर 40 लाख लोगों को टीका लगाकर सबसे तेज गति से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है।


सरकार की योजना है कि अप्रैल तक तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लग जाए। इसके बाद 50 साल से अधिक या बीमारी वाले लोगों को टीका दिया जाएगा। हालांकि, टीकों की पर्याप्त आपूर्ति अगर होती है तो यह संभव है कि टीकाकरण में कई प्राथमिकता समूह एक साथ कवर किए जा सकते हैं।


भारत ने 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू किया था। टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या में हर रोज वृद्धि हो रही है।

Share:

Next Post

सलमान खान ने किसान आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात

Fri Feb 5 , 2021
मुंबई। किसान आंदोलन को लेकर एक्टर सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कई दिग्गज सितारों की ओर से सोशल मीडिया पर राय जाहिर किए जाने के बाद भी सलमान खान ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा था। लेकिन फोटोग्राफर्स के सवाल पर सलमान खान ने कहा कि किसान मूवमेंट को लेकर सबसे […]