विदेश

यूक्रेन में रहकर रूस के लिए लड़ने वालों को मिलेगी नागरिकता, पुतिन ने जारी किया फरमान

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए एक फरमान जारी किया है। इसके तहत यूक्रेन में रहने वाले विदेशी नागरिक जो रूस के लिए लड़ रहे हैं उन्हें रूसी नागरिकता देने का वादा किया है।

पुतिन ने बताया कि उन्होंने रूसी नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस फरमान को जारी किया है। रूसी नागरिकता उन्हीं विदेशी नागरिकों को मिलेगी जो रूस की सैनिक के साथ एक साल का अनुबंध करेगा।


उनके अनुसार सेना में सेवा देने वाले सैनिकों के परिवार, निवास पर्मिट के बिना ही नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकेंगे। यूक्रेन के खिलाफ जारी हमले में अपनी सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए पुतिन ने कई फरमानों पर हस्ताक्षर किया। उन्होंने इससे पहले रूसी राष्ट्रीय गार्ड के ऊपरी आयु सीमा को हटाने के लिए एक और हस्ताक्षर किए थे।

Share:

Next Post

देश में ये है भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन करने से ही पूरी हो जाती है सबकी मुरादें

Wed May 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति, गजानन, गणपति, गणेश (Vighnaharta, Mangalmurti, Gajanan, Ganapati, Ganesha) जैसे नामों से प्रसिद्ध भगवान शिव और माता पार्वती (Lord Shiva and Mother Parvati) के छोटे पुत्र गणेश जी की पूजा बुधवार को की जाती है। इस दिन विधि विधान से गणेश जी की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं […]