जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

किस्‍मत के धनी होते हैं वो लोग, जिनके हाथों में होती है ये रेखा, जीवन में करते हैं खूब तरक्‍की

नई दिल्‍ली। हर व्यक्ति की हथेली में बहुत सारी रेखाएं (all lines) मौजूद रहती हैं। हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार ये रेखाएं व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। जिस तरह से व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है, ठीक उसी तरह हथेली में बने कई चिन्हों और रेखाओं के माध्यम से इंसान के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इन रेखाओं के माध्यम से ये पता लगाया जा सकता है कि किसी इंसान का जीवन कैसा रहेगा, वह जीवन में कितनी तरक्की हासिल करेगा और कितनी दौलत कमाएगा।

किस्मत के धनी
जिस व्यक्ति की हथेली पर शुक्र और गुरु (Venus and Jupiter) पर्वत पर उभार वाला या उठा हुआ होता है, ऐसे लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं। इन लोगों के पास धन की कमी नहीं होती है। ये लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के कारण हर तरह की सुख-सुविधा (Luxuries) का लाभ उठाते हैं।

M का चिन्ह
कई लोगों का बचपन और युवावस्था आर्थिक तंगी (Cash-strapped) में ही गुजर जाता है, लेकिन जैसे ही वह 35 की उम्र तक पहुंचते हैं, खूब पैसा कमाने लगते हैं। इन लोगों के हाथ में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा मिलकर M का चिन्ह बनाती है। इन लोगों को 35 से 55 साल की उम्र में काफी दौलत मिलती है। इनका समाज में खूब नाम होता है।


धन रेखा
जिस व्यक्ति की हथेली में धन की रेखा या मनी लाइन होती है। ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी पैसों की कमी (short of money) नहीं आती है। ऐसे लोग काफी अमीर होते हैं। धन रेखा या मनी लाइन रिंग फिंगर और सबसे छोटी अंगुली के नीचे बनी सीधी रेखा को कहा जाता है।

सूर्य रेखा
जिन लोगों की हथेली में सूर्य रेखा (sun line) सीधी और स्पष्ट होती है। ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है। ऐसे लोगों को अमीर बनने में देर नहीं लगती है। इन लोगों को हर तरह का सुख प्राप्त होता है। साथ ही समाज में काफी मान-सम्मान प्राप्त होता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

नए साल में बदलेगी राहू की चाल, इन राशि वालों को मिलेगा तगड़ा लाभ

Sun Nov 27 , 2022
नई दिल्ली। ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) के अनुसार राहु और केतु छाया और मायावी ग्रह कहलाते हैं. ज्योतिष कहता है कि ग्रहों में राहु-केतु (Rahu-Ketu) का बदलाव बहुत ही महत्‍वपूर्ण (important) माना जाता है. राहु और केतु ग्रह हमेशा वक्री चाल चलते हैं और डेढ़ साल में राशि गोचर करते हैं. साल 2023 में राहु 30 […]