देश

जो अयोध्या न पहुंच पाए अपने क्षेत्र के मंदिर में अनुष्ठान करे: विहिप

नई दिल्ली। अयोध्या (Ayodhya) में जनवरी में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मध्य भारत के 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण दिया जाएगा। विहिप कार्यकर्ता अक्षत पत्रों को लेकर घर-घर निमंत्रण पत्र देने निकलेंगे। विहिप (VHP) ने कहा कि देशभर के राम भक्तों को अयोध्या बुलाना संभव नहीं होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि प्रांतभर के हिंदू अपने मोहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों, वहां की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें। पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र –श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप करें और अयोध्या के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें। साथ ही विहिप ने अपील की है कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को हर हिंदू परिवार कम से कम 5 दीपक अवश्य जलाएं और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन के लिए पधारें।

Share:

Next Post

रेत माफिया ने पटवारी को कुचलकर मार डाला

Sun Nov 26 , 2023
मध्यप्रदेश के शहडोल में फिर नजर आया खनन माफिया का आतंक शहडोल। मध्यप्रदेश (MP) के शहडोल में अवैध उत्खनन रोकने गए एक पटवारी (Patwari) को खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। घटना के बाद पटवारी का शव सुबह तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। पटवारी को कुचलने वाले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर […]