भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

देश के वैज्ञानिकों की क्षमता को चुनौती देने वाले मंदबुद्धि, इनकी मानसिकता पर खेद है

  • कच्चे तेल के दामों में उछाल का असर पड़ रहा रिटेल मार्केट पर

भोपाल। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आपत्ति जताने वालों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके मन में कुंठा है। देश के वैज्ञानिकों की क्षमता को चुनौती देने वाले मंदबुद्धि हैं। इनकी मानसिकता पर खेद है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जो एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक पर देश की सैन्य क्षमता पर सवाल खड़ा कर रहे थे। प्रधान सोमवार को बैतूल से दिल्ली लौटते समय कुछ देर के लिए भोपाल रुके थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। पेट्रोलियम मंत्री से पूछा गया कि कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर मप्र के कुछ धर्मगुरुओं ने कहा है कि वे इसके लिए फतबे का इंतजार करेंगे। इस पर उन्होंने टिप्पणी नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का संदेश लेकर मैं खुद खाड़ी देशों में गया था। कुवैत के शासक ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखित संदेश दिया था। उन्होंने भारत से कोरोना काल में दवाएं डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ केयर सिस्टम की मदद मिली। इसके लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के सवाल पर उन्होंने कहा, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों पर का 80 प्रतिशत क्रूड ऑइल (कच्चा तेल) आयात होता है। भारत दुनिया में तीसरे नंबर का खपत वाला देश है। देश में पेट्रोलियम पदार्थें की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना काल में कई उत्पादक देशों ने उत्पादन बंद कर दिया था। इस वजह से मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर आ गया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई। इसका असर रिटेल मार्केट पर भी पड़ा है।

सौर ऊर्जा से रसोई व्यवस्था
बैतूल के बाचा गांव में ऑइल कंपनी ओएनसीजी का खाना पकाने के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल करने का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसे देखने के लिए प्रधान गए थे। यह पहला ऐसा गांव है, जहां रसोई गैस की जगह सौर ऊर्जा से खाना पकेगा। प्रधान ने कहा कि खेती के साथ आदिवासी घरों के लिए जरूरी ऊर्जा सौर ऊर्जा पर आधारित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि अब खाना पकाने के अलावा स्ट्रीट लाइट भी सौर ऊर्जा से जले, इसकी तैयारी भी है।

 

Share:

Next Post

हमसे भी ऊपर कोई अदालत होती तो हमारे आधे आदेशों को पलट दिया जाता : सुप्रीम कोर्ट

Tue Jan 19 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यदि हमसे भी ऊपर कोई अदालत होती तो हमारे आधे आदेशों को पलट दिया जाता। कोर्ट ने यह टिप्पणी एक किरायेदार को परिसर खाली करने का आदेश देते हुए की। जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस हृषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि […]