इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सीएए और एनआरसी की खिलाफत करने वालों को नहीं लेंगे कार्यकारिणी में

  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी लगभग तैयार, चुन-चुनकर लिए नाम

इंदौर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नगर कार्यकारिणी में पद को लेकर दावेदारों ने भागदौड़ तेज कर दी है। हालांकि इस बीच खबर यह भी है कि मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने सूची भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को सौंप दी है, जिससे कभी भी घोषणा की जा सकती है। दूसरे मोर्चों की तरह महामंत्री पद को लेकर ही सबसे ज्यादा घमासान नजर आ रहा है।

अभी केवल भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा की घोषणा होना ही बाकी है, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने शहर में नगर निगम चुनाव में मुस्लिम बहुल वार्डों में भाजपा के मुस्लिम प्रत्याशियों को नहीं उतारकर सभी टिकट हिंदू प्रत्याशी को दिए थे, उससे लग रहा है कि मोर्चे की घोषणा में भी काफी बारीकियां देखी जाएंगी। मोर्चा के नगर अध्यक्ष शेख असलम कई दिनों से सूची तैयार करने में लगे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने सूची तैयार कर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को सौंप भी दी है।


गौरव अभी अल्पसंख्यक मोर्चा की घोषणा करने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि कोरोना के पहले जिस तरह से सीएए और एनआरसी को लेकर मुस्लिम समाज ने विरोध किया था उसमें भाजपा के ही कई नेता शामिल हो गए थे। कांग्रेस की सरकार आने के बाद कुछ ने तो पार्टी तक छोड़ दी थी। इसी को लेकर वे फूंक-फूंककर कदम रखना चाह रहे हैं, ताकि नई कार्यकारिणी में ऐसे लोगों को मौका नहीं मिले, जो सीएए और एनआरसी की खिलाफत कर चुके हों। हालांकि असलम का दावा है कि ऐसे लोगों को सूची में शामिल नहीं किया गया है।

महामंत्री को लेकर नए नाम
कार्यकारिणी के पदों में महामंत्री का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है और केवल दो ही महामंत्री बनाए जाना हैं, लेकिन महामंत्री को लेकर विधायक विजयवर्गीय का दबाव एक नाम को लेकर चल रहा है। वहीं इसी विधानसभा से दो अन्य दावेदारों के नाम भी सामने आए हैं। असलम ने विधायक विजयवर्गीय के नाम को तवज्जो तो दी है, लेकिन दूसरे कई नामों को तवज्जो नहीं देने से सूची घोषित होने पर घमासान मच सकता है।

कई ऐसे चेहरे जो आज तक कार्यालय की सीढ़ी नहीं चढ़े
सूत्रों का कहना है कि सूची में कई ऐसे चेहरे भी शामिल किए गए हैं, जो आज तक भाजपा के दीनदयाल भवन की सीढिय़ां तक नहीं चढ़े हैं। ऐसे नामों पर भी पार्टी द्वारा विचार किया जा रहा है। सूची में युवाओं के नामों की भरमार है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कुछ ऐसे युवा नाम दे दिए गए हैं, जो कभी न कभी सोशल मीडिया पर भाजपा की खिल्ली उड़ाते रहे हैं।

Share:

Next Post

417 स्कूल निगम के अधीन, पुनर्निर्माण के साथ होंगे विकास कार्य

Tue Aug 30 , 2022
महापौर ने की शाला प्रकोष्ठ की समीक्षा, कांग्रेस पार्षद दल के साथ भी बैठक, मिल-जुलकर करेंगे शहर की समस्याएं दूर 860 शिकायतें जल कर की अब तक शिविरों में मिलीं इंदौर। निगम के शाला प्रकोष्ठ विभाग की समीक्षा महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने की, जिसमें झोनवार और शहर में जितने स्थानों पर शाला […]