इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर हजारों महिलाएं बनाएंगी रिकार्ड

कल निकलेगी स्वराज गौरव यात्रा, किला मैदान पर होगा कार्यक्रम

इन्दौर। कल इंदौर में महिलाएं स्वराज गौरव यात्रा (Swaraj Gaurav Yatra) निकाल रही हैं। इसको लेकर एक रिकार्ड भी बनाया जा रहा है, जब हजारों की संख्या में महिलाएं साफे बांधकर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा (Statue of Rani Laxmibai) पर पहुंचेंगी। किला मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में महिलाएं भाग लेंगी।


ये पहला अवसर है, जब इंदौर में स्वराज गौरव को चिरस्थायी बनाने के लिए सामाजिक परिवेश में महिलाएं वाहन रैली के माध्यम से अपनी सशक्त भागीदारी का प्रदर्शन करेंगी ।  स्वराज अमृत महोत्सव समिति की सह-संयोजक माला सिंह ठाकुर ने बताया कि आज हम सभी स्वराज के अमृत महोत्सव वर्ष के गर्व का अनुभव कर रहे हैं। देश की स्वाधीनता के लिए चले लंबे संघर्ष के कालखंड में अमर हुए बलिदानियों का स्मरण करने का यह सुअवसर है। इसी कड़ी में कल 18 जून को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति की दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली दोपहर साढ़े चार बजे लालबाग और बाल विनय मंदिर से निकलकर किला मैदान पहुंचेगी, जहां मुख्य कार्यक्रम रखा गया है। शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होने वाले मुख्य कार्यक्रम में वीरांगनाओं को याद किया जाएगा। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में महिला शक्ति वाहन रैली में शामिल होंगी।

Share:

Next Post

महू में प्रदर्शन के लिए घुसे तीन बसों में भरे प्रदर्शनकारी

Fri Jun 17 , 2022
– रातभर से अग्निपथ योजना का विरोध करने महू पहुंच रहे युवा… शहर में घुसने के पहले ही खदेड़ रही पुलिस – 15 जिलों का मुख्यालय है महू का सेना भर्ती कार्यालय… – पुलिस के साथ-साथ सेना ने भी संभाला मोर्चा इंदौर। केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) का विरोध करने के […]