खेल

IPL 2022 पर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, क्‍या फिर देश के बाहर होगा आयोजित ?

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पिछले दो सालों से देश से बाहर यानी की यूएई (UAE) में ही आयोजित की जा रही है. इसके पीछे का कारण जानलेवा महामारी कोरोनावायरस (corona virus) है. पिछले साल इस बड़ी लीग को भारत (India) में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना के वापस लौटने से आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल कोरोना के ही कारण ये लीग एक बार फिर से देश के बाहर आयोजित की जा सकती है.


आईपीएल 2022 पर आया बड़ा अपडेट
भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में एक बार फिर देश से बाहर हो सकती है. इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि बोर्ड भारत में टूर्नामेंट आयोजित करने की प्राथमिकता दे रहा है, लेकिन यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य सरकारें इस पर क्या फैसला करती हैं.

इस एक फैसले पर निर्भर है सब
न्यूज एजेंसी IANS में ‘स्पोर्ट्स तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड कोविड-19 स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई सभी विकल्प तलाश रहा है जिसमें विदेशी आईपीएल (IPL) भी शामिल है. लेकिन ध्यान निश्चित रूप से भारत में आईपीएल की मेजबानी पर है, जिसपर बोर्ड जल्द ही फैसला करेगा.’

दो सालों से कोरोना बना मुसीबत
2020 का टूर्नामेंट पूरी तरह से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था. जबकि 2021 का आईपीएल (IPL) शुरू में भारत में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. इसके बाद इसे फिर से शुरू किया गया और बाद में संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल को पूरा किया गया. हाल ही में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महामारी के कारण रणजी ट्रॉफी सहित सभी आगामी घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया था.

Share:

Next Post

कनार्टक में कांग्रेस नेता भड़के, कहा-कोई मुझे कोविड टेस्ट के लिए फोर्स नहीं करेगा

Mon Jan 10 , 2022
बेंगलुरू। कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना की खतरनाक रफ्तार (Corona’s dangerous speed) देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार नए मामले आ गए हैं. इस विस्फोटक रफ्तार के बीच कांग्रेस (Congress) ने रविवार को 10 दिवसीय विरोध मार्च शुरू किया था। इसका प्रतिनिधित्व पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Former CM Siddaramaiah) और […]